Bank Locker Facility: देश के बैंक लोगों को पैसा सेव करने के साथ ही लोन, निवेश और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खरीदारी जैसी सुविधाएं प्रोवाइड कराते हैं. वहीं अगर आपको किसी चीज को सुरक्षित रखना है, तो बैंक लाॅकर की भी सुविधा (Facility Of Bank Locker) देते हैं. खाताधारक बैंक के लाॅकर (Bank Locker) में प्राॅपर्टी डाॅक्यूमेंट, सेविंग बांड, इंश्योरेंस पाॅलिसी और अन्य चीजों को सुरक्षित (Bank Safe) रख सकते हैं. हालांकि, बैंक इसके बदले रेंट के रूप में कुछ चार्ज वसूल करेंगे, जो लाॅकर टाइप और उस एरिया पर निर्भर करेगा.
जब खाता धारकों को लाॅकर की चाबी दी जाती है, तो उसी समय पूरे वित्त वर्ष का किराया ले लिया जाता है. इसके साथ ही लाॅकर के दस्तावेज भी अकाउंट होल्डर को दिए जाते है. यहां HDFC Bank, SBI, ICICI Bank, PNB, एक्सिस और कैनरा बैंक के लाॅकर चार्ज के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं कौन कितना चार्ज लोगों से वसूल करेगा.
SBI बैंक का लाॅकर चार्ज
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक लाॅकर चार्ज 500 से लेकर 3000 रुपये तक होता है, जो लाॅकर साइज और एरिया पर निर्भर करता है. मेट्रो और मेट्रोपोलेटन एरिया में यह चार्ज 2000, चार हजार, 8 हजार और 12 हजार रुपये, स्माल, लार्ज और एक्स्ट्रा लाचर्ज लाॅकर साइज के लिए वसूला जाता है. सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह चार्ज 1,500 रुपये, तीन हजार, 6 हजार और 9 हजार रुपये स्माल, मिडियम, बिग और एक्स्ट्रा लार्ज लाॅकर साइज के लिए होगी.
HDFC बैंक लाॅकर चार्ज
यह बैंक लाॅकर के लिए 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक का चार्ज सालाना वसूलता है. मेट्रो और अर्बन सिटी के लिए स्माल लाॅकर के लिए 3000 रुपये, 5 हजार रुपये मिडियम साइज के लाॅकर, 10 हजार रुपये बड़े साइज के लाॅकर और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लाॅकर के लिए 20 हजार रुपये तक सालाना देना होगा.
ICICI बैंक लाॅकर चार्ज
यह बैंक स्माल साइज के लाॅकर के लिए 1200 से लेकर 5000 रुपये तक का सालाना चार्ज लेता है, जबकि 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा लार्ज लाॅकर के लिए चार्ज वसूल करता है. इसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है.
PNB बैंक लॉकर
यह बैंक ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1250 से लेकर 10 हजार रुपये तक चार्ज लेता है, जबकि अर्बन और मेट्रो सिटी के लिए यह चार्ज 2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगा.
एक्सिस बैंक लाॅकर
यह बैंक ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1500 से लेकर 10 हजार, सेमी अर्बन के लिए 1700 से लेकर 11000 और अर्बन या मेट्रो सिटी के लिए 3104 रुपये से लेकर 14256 रुपये तक का चार्ज वसूल किया जाता है. लाॅकर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1 हजार रुपये और 100 रुपये जीएसटी है.
केनरा बैंक लाॅकर चार्ज
इस बैंक में वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 400 रुपये और जीएसटी है. इसके बाद लाॅकर के लिए ग्राहकों से 1 हजार से लेकर 10 हजार का चार्ज- स्माल, मिडियम, लार्ज और वेरी लार्ज लाॅकर के लिए लिया जाता है.
यह भी पढ़ें
Bank Locker Rules: बैंक में लेने जा रहे हैं लॉकर तो जान लें यह जरूरी नियम! अपका सामान रहेगा सुरक्षित