Pinaka Train News: देश में माल की ढुलाई को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक कोयला एक जगह से दूसरी जगह पहुंचे के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने सबसे लंबी मालगाड़ी का सफलता पूर्वक ट्रायल कर लिया है. चार मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई मालगाड़ी का नाम पिनाका ट्रेन दिया गया है. सबसे लंबी इस मालगाड़ी के शुरू होने पर आने वाले दिनों में देश के अंदर माल की ढुलाई आसान और सुगम हो जाएगी. एक जगह से दूसरी जगह माल समय पर पहुंचाया जा सकेगा. वहीं, यह ट्रेन चार गुना अधिक सामान को ढोने में कारगर भी सिद्ध होगी.


3 सितंबर को किया गया है ट्रायल


उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने 3 सितंबर को पिनाका ट्रेन का ट्रायल किया है. यह ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन से चोपन के लिए रवाना की गई. आमतौर पर लंबी दूरी के लिए 2 ट्रेनों को मिलाकर चलाया जाता था. लेकिन माल ढुलाई के मामले में रेलवे ने चार मालगाड़ियों को जोड़कर नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है.


2.7 किलोमीटर की ट्रेन में थे 232 वैगन


मालगाड़ी में औसतन 58 वैगन होते हैं. पिनाका ट्रेन में चार मालगाड़ियों को जोड़ा गया. इसीलिए इसमे 232 वैगन थे. जिसकी कुल लंबाई 2.7 किलोमीटर थी. इस लंबी ट्रेन को चलाने का मकसद माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाना है.


इस कारण किये जा रहे हैं ट्रायल


पिनाका ट्रेन का संचालन सिर्फ ट्रायल के लिए नहीं हुआ है. बल्कि रेलवे ने पूरे ट्रायल के लिए एक सीरीज तैयार की है. इस ट्रेन के ट्रायल का कारण यह है कि भारत में एक जगह से दूसरी जगह जल्दी और अधिक से अधिक माल ढुलाई संभव हो जाए. देश में अक्सर शिकायत रहती है कि उनका माल समय से नहीं पहुंच रहा है. या फिर एक बार में पर्याप्त माल नहीं पहुंच पाता है. पिनाका जैसी ट्रेनों के संचालन से अधिक से अधिक माल तय समय में जल्द से जल्द पहुंच सकेगा. वहीं रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए भी व्यापक इंतजाम कर रहा है. इससे माल पहुंचने में किसी प्रकार की लेटलतीफी भी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें


Railway News: ट्रेन का टिकट रद्द करने पर जीएसटी शुल्क का क्या होता है, रेल मंत्रालय ने दिया स्पष्ट जवाब


Indian Railway: बुजुर्गों के लिए रेलवे देता है लोअर बर्थ की सुविधा, जानिये हमारी किस गलती से नहीं मिलती सीट