Longest Railway Route: "द विवेक एक्सप्रेस" भारत में सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है. भारत का सबसे लंबा रेलवे रूट डिब्रूगढ़ से शुरू होते हुए कन्याकुमारी पर जाकर समाप्त होता है. यह सफर लगभग 4000 किलोमीटर का है. जिसे तय करने में करीबन 82 घण्टों का समय लगता है. यह ट्रेन भारत के 9 राज्यों से होकर गुजरती है. इस ट्रेन का गाड़ी नंबर 15906 है. 


उत्तर पूर्व से दक्षिण


यह एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित असम राज्य के डिब्रूगढ़ जिले से अपनी यात्रा शुरू करती है और दक्षिण में स्थित तमिलनाडु के शहर कन्याकुमारी पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करती है. इस पूरी यात्रा में यह ट्रेन 4273 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस लंबे सफर को तय करने के लिए 3 दिन, 10 घण्टे और 5 मिनट का समय निर्धारित है. इस ट्रेन के रास्ते में देश के 9 राज्य पड़ते हैं. जिनमें असम, बिहार, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. इसी रास्ते से होते हुए यह ट्रेन वापस कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ लौट जाती है.


स्टॉपेज और किराया


यह ट्रेन अपने मार्ग में 57 स्टॉप पर रुकती है. इसका पहला स्टॉप तिनसुकिया है. रास्ते में आगे बढ़ते हुए गुवाहाटी, किशनगंज, मालदा, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, कलकत्ता, कोयंबटूर, कोट्टायम, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम नामक स्टेशन आते हैं और यह रेलगाड़ी अपने आखिरी स्टेशन कन्याकुमारी पर जाकर ठहरती है. द विवेक एक्सप्रेस की जनरल टिकट का किराया 4285 रुपए है.


दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ट्रैक


भारत में जहां द विवेक एक्सप्रेस सबसे ज्यादा दूरी तय करती है. वहीं पूरे विश्व में सबसे बड़ा रेलवे रूट क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े देश रूस का है. यह ट्रेन रूस में पश्चिम से यात्रा आरंभ करके पूर्व में समाप्त करती है. इस पूरी यात्री के दौरान यह रेलगाड़ी भारत की द विवेक एक्सप्रेस से लगभग दोगुनी दूरी तय करती है. इस दूरी की कुल लंबाई 9250 किलोमीटर है. जिसे तय करने में करीबन 6 दिनों का समय लगता है.


ये भी पढ़ें:


Cube Highways InvIT: लिस्ट हुआ क्यूब हाईवेज का इनविट, इन दिग्गज इन्वेस्टर्स ने दिखाया है भरोसा