Longest Train of India: ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन! लंबाई 3.5 किमी और इसे चलाते हैं 6 रेल इंजन
Indian Railway Longest Train: रेलमंत्री ने भारत की सबसे लंबी ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए इसकी खासियत के बारे में बताया है. यह 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन है और यह 6 इंजन से चलती है.
India Longest Train: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 15 अगस्त को भारत की सबसे लंबी ट्रेन की शुरुआत की थी. इस ट्रेन में 6 इंजन लगे हुए है और 295 वैगन जुड़े हुए हैं. ये ट्रेन 3.5 किलोमीटर लंबी है. यह एक माल ढुलाई वाली ट्रेन हैं, जिसका नाम सुपर वासुकी है और यह 25,962 टन का वजन लेकर दौड़ सकती है.
सुपर वासकी ट्रेन को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि सुपर वासुकी भारत की सबसे लंबी लोडेड ट्रेन है, जिसमें 6 इंजन लगे हुए हैं और 295 वैगन भी जुड़े हुए है. रेलमंत्री ने इसके बाकी के खासियतों के बारे में जानकारी दी है. साथ ही कोथारी रोड से इस ट्रेन के गुजरने का एक वीडियो भी शेयर किया है. आइए जानते हैं सुपर वासुकी ट्रेन की अन्य खासियत क्या क्या हैं.
सुपर वासुकी की खासियत
भारतीय रेलवे की ओर से 15 अगस्त का इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. इस ट्रेन को मालगाड़ियों के पांच रेक को मिलाकर बनाया गया है. अधिकारियों के अनुसार सुपर वासुकी की ओर से लाए गए कोयले की मात्रा पूरे एक दिन के लिए 3 हजार मेगावटा के बिजली प्लांट में आग लगाने के लिए पर्याप्त है. यह 90 कार वाली मालगाड़ी की क्षमता के तीन गुना ज्यादा है. यह एक बार में 9,000 टन कोयला ले जा सकता है.
जल्द पूरा कर लेगी दूरी
इस ट्रेन की खासियत ये हैं कि यह 267 km की दूरी सिर्फ 11.20 घंटे में पूरा कर लेती है. वहीं इस ट्रेन की स्पीड भी नॉर्मल मालगाड़ी ट्रेनों से ज्यादा की है. यह ट्रेन काफी तेज गति से चलती है. इस ट्रेन की खासियत के बारे में बताते हुए रेलमंत्री ने कहा कि इससे माल ढुलाई को लेकर बड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि रेलवे भारत के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है. इससे सिर्फ लोगों की यात्रा ही आरामदायक नहीं होती, बल्कि एक जगह से दूसरे जगह हे लिए सामान को पहुंचाना भी आसान हो गया है. विकास को रफ्तार देने के लिए देशभर में मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें