Indian Railway: बुजुर्गों और महिलाओं के लिए ऐसे बुक कर सकते हैं ट्रेन की लोअर बर्थ, जानें क्या है नियम
Indian Railway: आप भी ट्रेन में बुजुर्ग या गर्भवती महिला के लिए लोअर बर्थ लेना चाहते हैं, तो आप भारतीय रेलवे के इस तरीके से लोअर बर्थ बुक कर सकते हैं.
रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. गर्मी के मौसम में लोगों का आना-जाना और अधिक बढ़ जाता है. क्योंकि अधिकतर फैमिली छुट्टियों में बाहर घूमने जाती है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई ट्रेन में सफर करता है.
बुजुर्गों के लिए लोअर बर्थ
कई बार बुजुर्ग लोगों की सीट या फिर गर्भवती महिलाओं की सीट अपर या मिडल आ जाती है, जिस वजह से दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन भारतीय रेलवे ऐसे लोगों के लिए कई नियम और सुविधाएं लेकर रखता है. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भारतीय रेलवे कई प्रकार की सुविधा देता है.
गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ
सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओं को अपर या मिडिल बर्थ पर सोने में काफी परेशानी होती है ऐसे में बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे एक नियम लेकर आया है जिसकी मदद से अब आप सीनियर सिटीजंस के लिए लोअर बर्थ आसानी से बुक कर सकते हैं बता दें कि आईआरसीटीसी ने सीनियर को लोअर बर्थ अलॉट करने की जानकारी दी है
यात्री ने किया ट्वीट
जानकारी के मुताबिक एक यात्री ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने अपने अंकल के लिए ट्रेन का टिकट कराते समय लोअर बर्थ का ऑप्शन चुना था, क्योंकि उनके अंकल के पर में समस्या थी. लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे ने उन्हें अपर बर्थ दी थी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय रेलवे ने लिखा कि अगर आप सामान्य कोटे के हिसाब से टिकट बुक करते हैं, तो उसमें सीट का अलॉटमेंट सेट होने पर ही दिया जाता है.
भारतीय रेलवे की व्यवस्था
अगर आप कोटे के हिसाब से बुकिंग करते हैं, तो सीट का अलॉटमेंट तभी मिलता है जब ट्रेन में सीट होती है. यानी यह सीट जो पहले आता है और बुक करता है, उसी को मिलती है. सामान्य कोटा में सीट मिलने पर कोई भी अपनी सीट पर नहीं बैठ सकता है. अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि लोअर बर्थ के लिए क्या किया जाए, तो इसके लिए भी भारतीय रेलवे ने बताया कि अगर आप reservation choice book only if a lower berth is allotted के मुताबिक टिकट करते हैं, तो आपको लोअर बर्थ मिल जाएगी. इसके अलावा आप लोअर बर्थ के लिए टीटीई से भी बात कर सकते हैं. अगर लोअर बर्थ होगी, तो वह आपको मिल जाएगी.