जब भी एक सिलेंडर खरीदते हैं तो आता है कि इतने लाख का इंश्योरेंस, कब मिलता है ये पैसा?
LPG Cylinder Insurance: जब आप नया गैस कनेक्शन लेने जाते हैं इस दौरान आपको बीमा भी दिया जाता है. कितने का लाख होता है यह बीमा. और कब मिलता है इसका लाभ चाहिए जानते हैं.
![जब भी एक सिलेंडर खरीदते हैं तो आता है कि इतने लाख का इंश्योरेंस, कब मिलता है ये पैसा? lpg gas cylinder has insurance worth upto lakhs know in which situation you will get the money जब भी एक सिलेंडर खरीदते हैं तो आता है कि इतने लाख का इंश्योरेंस, कब मिलता है ये पैसा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/5442e224d1cafa303d62819d3ef45efe1714891785400907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Cylinder Insurance: भारत में अब लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. सिलेंडर का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है. सरकार ने भी अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए बढ़ावा दिया है. लेकिन जब घरों में गैस सिलेंडर इस्तेमाल किए जाते हैं. तब कुछ एहतियातों का बरतना जरूरी होता है. नहीं तो अक्सर ऐसी खबरें देखने को मिलती है कि गैस सिलेंडर बलास्ट हो जाते हैं. ऐसे में नुकसान की भरपाई कौन करता है सरकार या तेल कंपनियां क्या इसका कोई इंश्योरेंस होता है. चलिए जानते हैं इन तमाम सवालों के जवाब.
गैस कनेक्शन का होता है इंश्योरेंस
जब आप नया गैस कनेक्शन लेने जाते हैं. इस दौरान आपको बीमा भी दिया जाता है. गैस सिलेंडर लेने पर आपको पेट्रोलियम कंपनी की ओर से 50 लाख तक का बीमा होता है. लेकिन यह बीमा कवर तभी मिल पाता है जब सिलेंडर हादसा हो और हादसे में किसी की जान चली जाए.
पेट्रोलियम कंपनी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप करती हैं और अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस देती है. इंश्योरेंस के लिए आपको किसी प्रकार का कोई प्रीमियम नहीं भरना होता. इस इंश्योरेंस पॉलिसी की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने सिलेंडर की पेट्रोलियम कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कैसे करना होता है क्लेम?
बता दें एलपीजी इंश्योरेंस में कवर आपको तभी मिल सकता है जब कोई हादसा हो जाए. अगर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता है और उसमें किसी की मृत्यु हो जाती है. तो एलपीजी ग्राहक हादसे के 30 दिनों के भीतर अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर और पुलिस स्टेशन में इस घटना के बारे में जानकारी देनी होती है.
पुलिस से एफआईआर की कॉपी प्राप्त करनी होती है. इसके साथ ही हॉस्पिटल का बिल, मृतक की पीएम रिपोर्ट और डेट सर्टिफिकेट भी जरूरी होता है. इस पॉलिसी में कवर सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनके नाम पर सिलेंडर रजिस्टर्ड होता है.
हादसे से बचने के लिए क्या करें?
सामान्य तौर पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटनाएं बेहद कम देखने को मिलती है. और अधिकतर इन घटनाओं में उपयोग कर रहे लोगों की गलती पाई जाती है. गैस सिलेंडर का उपयोग करते वक्त लोगों को एहितयात बरतनी होती है. यानी जहां गैस सिलेंडर चल रहा होगा बीडी सिगरेट ना जलाएं. किसी प्रकार की आग को वहां से दूर रखें. गैस लीक न हो इस बात का ध्यान रखें. आपका सिलेंडर एक्सपायर ना हुआ हो यह चेक करते रहे. इन तमाम चीजों का ध्यान रखने से आप हादसे से बचे रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को बिना गारंटी के मिलेगा 25 लाख का लोन, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)