Ladli Bahan Yojna: महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू है. इसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को शुरू किया था. पहले इस योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 250 रुपये का इजाफा कर दिया है. यानी अब मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलेंगे. क्या आप जानते हैं कि इन रुपयों से ही लाडली बहनें करोड़पति भी बन सकती हैं? अगर नहीं तो पूरा फॉर्म्युला यहां समझाया गया है. 


क्या है मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना?


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलता है. लाडली योजना के तहत सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होती है. वहीं, महिला के परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए. महिलाओं के पास पांच एकड़ से ज्यादा खेती करने योग्य जमीन नहीं होनी चाहिए और परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. सरकार की इस योजना का फायदा 21 साल या उससे ज्यादा उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी मिलता है.


इस तरह लाडली बहनें बन सकती हैं लखपति


सरकार से हर महीने मिलने वाले 1250 रुपयों से ही मध्य प्रदेश की महिलाएं लखपति बन सकती हैं. इसके लिए उन्हें छोटा-सा काम करना होगा. अगर महिलाएं हर महीने केवल 1000 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP करती हैं तो 10 साल में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उन्हें करीब 2.32 लाख रुपये मिल सकते हैं. वहीं, 15 प्रतिशत रिटर्न के साथ यह रकम करीब 2.76 लाख रुपये हो सकती है. म्यूचुअल फंड के कई मामलों में रिटर्न 18 फीसदी तक भी रहता है. अगर ऐसा होता है तो आपकी रकम करीब 3.36 लाख रुपये होने का अनुमान है.



करोड़पति भी बना सकती है यह स्कीम


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर लाडली बहना योजना से आने वाली रकम से ही महिलाएं करोड़पति भी बन सकती हैं. इसके लिए उन्हें एसआईपी को कम से कम 40 साल तक जारी रखना होगा. इसके हिसाब से कैलकुलेशन की जाए तो 1000 रुपये की एसआईपी 40 साल तक करने पर करीब 1.18 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. यह कैलकुलेशन 12 पर्सेंट रिटर्न के आधार पर की गई है. अगर रिटर्न के पर्सेंटेज ज्यादा रहते हैं तो यह रकम और भी ज्यादा हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: किराए पर घर देने से पहले, पूरा कर लें ये काम, नहीं तो फंस जाएंगे मुसीबत में