इस राज्य के युवाओं की लगी लॉटरी, डिफेंस सर्विस के लिए मिलेगी सरकार से ट्रेनिंग, जानें क्या है स्कीम
MP Parth Yojana: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बेहद सुनहरा मौका आया है. एक तरह से कह तो उनकी लॉटरी लग गई है. क्योंकि प्रदेश सरकार ने डिफेंस फोर्सेज की तैयारी करवाने के लिए योजना शुरू की है.
MP Parth Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए एक नहीं बल्कि कई योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ युवाओं को सरकार की योजना का लाभ मिलता है. तो वहीं इसके अलावा अलग-अलग प्रदेशों की सरकारें भी अपने प्रदेश के युवाओं को लेकर योजनाएं चलाती है. बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह डिफेंस फोर्सज में अपना करियर बनाएं. इसके लिए वह काफी तैयारी भी करते हैं. जिसमें फिजिकल टेस्ट की तैयारी होती है.
तो इसके साथ ही रिटन टेस्ट की भी तैयारी होती है. बहुत सेवाओं को इसके लिए कोचिंग ज्वाइन करनी पड़ती है. जहां पर उन्हें इन सब चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है. लेकिन ज्यादातर कोचिंग की फीस ज्यादा होती है. इसीलिए युवा इन्हें ज्वाइन नहीं कर पाते. मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बेहद सुनहरा मौका आया है. एक तरह से कह तो उनकी लॉटरी लग गई है. क्योंकि प्रदेश सरकार ने इसके लिए योजना शुरू की है.
युवाओं के प्रशिक्षण के लिए पार्थ योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम का नाम है पार्थ योजना यानी पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर योजना. इस योजना का फायदा प्रदेश के उन युवाओं को मिल सकेगा जो युवा सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. इस स्कीम के जरिए न सिर्फ उन्हें योजना में मार्गदर्शन दिया जाएगा. बल्कि उन्हें शिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बता दें 8 जनवरी को इस योजना का ऐलान किया गया था. यह योजना मध्य प्रदेश के सभी संभागों में शुरू हो चुकी है. इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं को होगा फायदा.
यह भी पढ़ें: क्या है यूपीआई 123पे, बिना इंटरनेट यह कैसे करता है काम?
कैसे मिलेगा योजना में लाभ?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पार्थ योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना में किसी प्रकार की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यानी कि किन्हें लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं मिलेगा. इस प्रकार का इसमें कोई क्राइटेरिया नहीं बनाया गया है. इस योजना के तहत सभी युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
यह भी पढ़ें: रिश्ता जोड़ने के बहाने भी रुपये लूट रहे हैं स्कैमर्स, ऐसे 'रिश्तेदारों' से हमेशा रहें सावधान
रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं का चयन होगा और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें यह स्कीम फ्री नहीं होगी. इसके लिए फीस चुकानी होगी और इस फीस पर इस योजना का क्रियान्वयन होगा. सरकार की ओर से योजना के लिए अलग से कोई बजट तय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आने वालों का भी बन रहा आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा यह काम