महाकुंभ के शाही स्नान में आप भी हो सकते हैं शामिल, बस करना होगा ये काम
Maha kumbh Shahi Snan: अगले महीने 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस दिन महाकुंभ का पहला शाही स्नान होगा, अगर आप भी शाही स्नान करना चाहते हैं तो आपको करना होगा बस यह काम.
Maha kumbh Shahi Snan: अगले महीने जनवरी में यानी नए साल के पहले महीने में महाकुंभ का आयोजन होना है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा और इस महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देश से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आएंगे. महाकुंभ का आयोजन 12 साल में एक बार होता है और इसीलिए महाकुंभ में स्नान करने का खास महत्व होता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में स्नान करने से इंसान को पुण्य की प्राप्ति होती है और उसके सारे पाप खत्म हो जाते हैं. महाकुंभ के अवसर पर साधु-संतों से लेकर आम श्रद्धालु भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. अगले महीने 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस दिन महाकुंभ का पहला शाही स्नान होगा अगर आप भी शाही स्नान करना चाहते हैं. तो आपको करना होगा बस यह काम.
13 जनवरी से शाही स्नान शुरू
महाकुंभ में शाही स्नान करके बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है. शाही स्नान में पहले साधु संत स्नान करते हैं. उसके बाद आम श्रद्धालु मां गंगा के पवित्र जल में डुबकियां लगाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक ग्रह और नक्षत्र की खास स्थिति के कारण शाही स्नान का जल चमत्कारी रूप से काफी फायदेमंद होता है और शुभ माना जाता है.
इस बार प्रयागराज के महाकुंभ में 13 जनवरी को पहला शाही स्नान होगा. तो वहीं दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को होगा. तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को होगा. चौथ शाही स्नान 3 फरवरी को होगा, पांचवा शाही स्नान 12 फरवरी को होगा और छतवान और आखिरी स्नान 26 फरवरी को होगा.
यह भी पढे़ं: क्या है रेलवे की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम, जानें किन लोगों को मिलता है इसका फायदा
पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी किसी आम श्रद्धालु की तरह प्रयागराज के महा कुंभ में शाही स्नान करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको अलग से कुछ खास करने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन आपको महाकुंभ में रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना होगा. महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इस रजिस्ट्रेशन में आपका अपनी व्यक्ति की जानकारी देनी होती है. तो वहीं इससे अगर आपका कोई परिचित व्यक्ति मेले में कहीं खो जाता है उसको ढूंढने में मदद मिलती है. महाकुंभ मेला प्राधिकरण परिसर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: संजीवनी योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद कब मिलेंगे हेल्थ कार्ड? जान लीजिए जवाब
इन चीजों का ना करें इस्तेमाल
अगर आप पहली बार शाही स्नान करने जा रहे हैं. तो शायद आपको कुछ बातों का ना पता है. शाही स्नान के दौरान आपको शैंपू, साबुन और तेल जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपको मुहूर्त के हिसाब से शाही स्नान करना चाहिए तभी आपको ज्यादा फल मिलता है.
यह भी पढे़ं: वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन