Spritual Madhya Pradesh Ex Pune Tour: आईआरसीटीसी (IRCTC) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन सहित विभिन्न प्रमुख मंदिरों के दर्शन और आसपास घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. 5 रात और छह दिन के इस टूर पैकेज में यात्रियों को मांडु, ओमकारेश्वर मंदिर, महेश्वर, इंदौर, उज्जैन के मंदिर और ऐतिसाहिक माडु विजिट को शामिल किया गया है. अनुमानित 17 हजार रुपये के इस पैकेज में राजस्थान के प्राचीन मांडू किला विजिट भी शामिल है. इस किले की खासियतें इसकी दीवारों में छिपा हुआ है. किले की सभी दीवारे पत्थर की हैं. इसकी पहचान अफगान स्थापत्य विरासत के रूप में भी होती है. मांडु किले के साथ नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर मंदिर, काल भैरव आदि मंदिरों के दर्शन भी शेड्यूल किये गए हैं. कब कौन से दिन किस होटल में ठहरना है, इसके लिए पूरा पैकेज समझने की जरूरत है.
यात्रा के आने-जाने की डिटेल
पहला दिन – 22943 दौंड जंक्शन – इंदौर एक्सप्रेस में पुणे से गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे सफर शुरू होगा. पूरी रात सफर करके यह ट्रेन अगले दिन इंदौर पहुंचेगी.
दूसरा दिन – सुबह साढ़े आठ बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी. जहां से मांडु होटल में चेक इन कराया जाएगा. इसके बाद जहाज महल, रानी रूपमती पैलेस, बाज बहादुर पैलेस, जामा मस्जिद, अशर्फी मकबरा आदि दिखाया जाएगा. यहां घूमने के बाद होटल में रातभर आराम कीजिए.
तीसरा दिन – यह दिन ओमकारेश्वर और इंदौर में व्यतीत होगा. इस दिन सुबह का नास्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे. इसके बाद महेश्वर और ओमकारेश्वर के लिए रवाना होंगे. ओमकारेश्वर और इंदौर घूमते हुए होटल के अंदर रात को रुकवाया जाएगा.
चौथा दिन – नाश्ता करने के बाद उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे. इस रूट पर गणेश मंदिर आदि घूमते हुए उज्जैन के लिए निकलेंगे. हरसिद्धी मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, संदीपनी आश्रम घूमते हुए सीधे होटल पहुंचेंगे. यहां पूरी रात आराम करना है.
पांचवा दिन – होटल में नाश्ता करने के बाद महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा. यहां के बाद नवग्रह मंदिर और उसके बाद उज्जैन-इंदौर रेलवे स्टेशन पर शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित ट्रेन में पहुचाएंगे.
छठवां दिन- रातभर सफर करने के बाद ट्रेन सुबह नौ बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. जहां से भी अपने गंतव्य को रवाना हो सकेंगे.
अलग-अलग श्रेणी में हैं विभिन्न पैकेज
कंफर्ट थर्ड एसी – सिंगल व्यक्ति पर 32690, जोड़े पर 18590 प्रति व्यक्ति, तीन लोगों की जोड़ी पर 16590 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. जबकि स्टैंडर्ड सेकेंड स्लीपर श्रेणी में सिंगल व्यक्ति पर 30290, जोड़ी पर 16190 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल जोड़ी पर 14190 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. इसके अलावा बच्चे और बेड की सुविधा के लिए अलग पैकेज भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें