महाकुंभ में 48 घंटे तक जाम में फंसे लोग, ऐसे में पेट्रोल खत्म हो जाए तो क्या कर सकते हैं आप?
Mahakumbh 2025 Traffic Jam Tips: अगर आप ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं और आपकी गाड़ी का कहीं पेट्रोल खत्म हो जाता है. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं.

Mahakumbh 2025 Traffic Jam Tips: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस महाकुंभ में देश-विदेश से कुल 55 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहले ही आ चुके हैं. इतने ही अभी और आने का अनुमान है. लेकिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को आने के चलते सड़कों पर खूब जाम लग गया है.
आलम यह है कि पिछले 48 घंटे से सड़कों पर कई सौ गाड़ियां और कई लोग रास्ते में ही फंसे हुए हैं. अगर आप भी इस दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. और आपकी गाड़ी का कहीं पेट्रोल खत्म हो जाता है. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं.
महाकुंभ जाम में पेट्रोल खत्म हो जाए तो करें यह काम
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जाने वाले लोगों के लिए बेहद परेशानियां खड़ी हो चुकी हैं. महाकुंभ में एकदम से श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ ने प्रयागराग आने वाली सड़कों पर चक्का जाम कर दिया है. पिछले 48 घंटे से प्रयागराज में गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. सड़कों पर घटों तक गाड़िया सिर्फ कुछ ही मीटर का सफर तय कर पा रही हैं.
यह भी पढ़ें: चोरी हो गया है फोन तो न हो परेशान, इस पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं ब्लॉक
और अगर ऐसे में जाम में फंसे-फंसे किसी की गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो जाए तो उसके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी. अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो जाती है. तो आप आपातकालीन सहायता केंद्र में या स्थानीय प्रशासन या ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. या फिर आप आसपास के अन्य किसी वाहन जिसके पास एक्स्ट्रा पेट्रोल हो उसे पेट्रोल खरीद कर अपनी गाड़ी में डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के रास्ते में कई घंटों तक फंस सकते हैं आप, अपने साथ गाड़ी में जरूर रखें ये जरूरी चीजें
पैदल जा सकते हैं पेट्रोल पंप तक
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र तक आने के लिए अलग-अलग रूटों पर पिछले कई घंटे से सड़कों पर जाम लगा हुआ है. ऐसे अगर आपकी गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो जाती है. तो आप पैदल जाकर नज़दीकी पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल ला सकते हैं.
पहले ही बरतें सावधानी
अगर आप प्रयागराज जाते हुए जाम की इस तरह की स्थिति में फंस जाते हैं. तो बेहतर है आप पहले ही सावधानी बरत लें. ताकि फिजूल में आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म ना हो. आप गाड़ी के इंजन को बंद कर दें. जब आप प्रयागराज के लिए जाएं तो फुल टैंक करवा कर ही निकलें. इसके अलावा अगर आपका सफ़र दूर का है. तो गाड़ी में एक्स्ट्रा पेट्रोल का बंदोबस्त भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन वेटिंग टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल होने पर भी वापस नहीं आ रहा पूरा पैसा, जानें कितना चार्ज लगा रहा IRCTC?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
