Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले सभी रास्ते जाम से हांफ रहे हैं. यह अयोजनस्थल इतिहास की सबसे भयावह भीड़ और जाम से जूझ रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतारे हैं और सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों को पूरा-पूरा दिन अपनी गाड़ियों में ही इंतजार करना पड़ रहा है. आलम यह हो गया है कि प्रयागराज से कई किलोमीटर पहले ही लोगों को रोका जा रहा है. पुलिस और प्रशासन को लोगों से वापस जाने की अपील तक करनी पड़ रही है.
बता दें, 12 फरवरी यानी बुधवार को महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान होना है. ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचने के लिए अलग-अलग शहरों से निकल चुके हैं, जिस कारण प्रयागराज का चक्का जाम हो गया है. ऐसे में हम आपको यहां प्रयागराज जाने वाले उन रास्तों के बारे में बताएंगे, जहां सबसे ज्यादा जाम लग रहा है. ऐसे रास्तों पर जाने से बचें तो बेहतर होगा. वहीं, यह भी जानेंगे कि प्रयागराज पहुंचने के लिए फिलहाल कौन सा रूट सबसे सही है.
इन रूट पर भूलकर भी न निकलें
अगर आप प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ रूट से आपको बचना चाहिए. सबसे बुरा हाल एमपी से जोड़ने वाले रीवा-प्रयागराज हाइवे का है. यहां कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें हैं. सोमवार को पुलिस ने 300 किलोमीटर पहले ही लोगों से प्रयागराज की ओर न जाने की अपील की. अगर आप दिल्ली-एनसीआर से प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो इटावा-कानपुर वाले रास्ते पर काफी जाम है. इस रूट से भी आपको बचना चाहिए.
इन रूट्स से आसानी से पहुंच सकते हैं प्रयागराज
बेहतर है कि प्रयागराज जाने का का प्लान 16 फरवरी के बाद ही बनाएं. दरअसल, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालु सोमवार से ही महाकुंभ पहुंचने लगे हैं. इस भीड़ को छंटने में दो से तीन दिन लगेंगे. ऐसे में 15 फरवरी के बाद का प्लान सही रहेगा. वहीं सड़क मार्ग से प्रयागराज आने से बचें. इस समय ट्रेन या फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचना आसान है. दिल्ली-एनसीआर से फ्लाइट की कनेक्टिविटी अच्छी है. ट्रेन से आने पर संगम तक पैदल जाना होगा. वहीं अगर सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए लखनऊ से प्रयागराज पहुंचना आसान है. वहीं आगरा और बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे होते हुए चित्रकुट के रास्ते पर भी कम जाम मिल सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
अपनी कार से प्रयागराज आ रहे हैं तो खाने के साथ पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें. भारी भीड़ के कारण गाड़ियों को रोका जा रहा है, ऐसे में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. अगर ट्रेन से भी आ रहे हैं तो अपने साथ कम से कम सामान रखें. प्रयागराज पहुंचने के बाद आपको कई किलोमीटर पैदल चलना होगा, जितना कम बोझ रहेगा उतना बेहतर.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के रास्ते में कई घंटों तक फंस सकते हैं आप, अपने साथ गाड़ी में जरूर रखें ये जरूरी चीजें