महाकुंभ में कहां से कितने रुपये में मिलेगा हेलिकॉप्टर? जान लीजिए बुकिंग का पूरा प्रोसेस
Mahakumbh Helicopter Booking: यूपी सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा देने का भी ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं. कितने रुपए में मिलेगी हेलीकॉप्टर सर्विस.
Mahakumbh Helicopter Booking: आज यानी 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. 13 जनवरी से शुरू होने वाला यह महाकुंभ अगले 45 दिनों तक चलेगा. देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु और संत इस भव्य महाकुंभ के आयोजन में शामिल होंगे और डुबकी लगाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए बहुत से इंतजाम भी किए गए हैं.
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा का भी अवसर मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा देने का भी ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं. कितने रुपए में मिलेगी हेलीकॉप्टर सर्विस और क्या होगी इस बुक करने की प्रक्रिया.
प्रयागराज महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ में अब श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा का भी लाभ मिलेगा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. अब अगर कोई श्रद्धालु चाहे तो वह प्रयागराज महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे 1296 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की फरिश्ते योजना से कितनी अलग है केंद्र सरकार की रोड एक्सीडेंट वाली स्कीम? जान लीजिए अंतर
जो कि पहले 3000 रुपये तय की गई थी. बता दें सोमवार यानी 13 जनवरी से यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा 7 से 8 मिनट की होगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को आसमान से पूरे महाकुंभ मेले का नजारा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या होता है वोट ट्रांसफर, जिसके चलते रद्द हो सकता है अवध ओझा का नामांकन
इस तरह बुक करें हेलीकॉप्टर राइड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. महाकुंभ में जाने वाला कोई श्रद्धालु अगर हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट बुक करना चाहता है. तो वह उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upstdc.co.in के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकता है. भारत सरकार का उपक्रम पवन हंस श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में हेलीकॉप्टर की सवारी करवाएगा. लेकिन आपको बता दें मौसम की स्थिति और बुकिंग के हिसाब से इसकी टिकट की कीमत बढ़ भी सकती है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को दो साल में ही लखपति बना देगी यह योजना, सुपरहिट है एफडी से ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम