महाकुंभ के लिए माघी पूर्णिमा पर्व पर ट्रेनों का शेड्यूल जारी, देखें रूट और तारीख
Maghi Purnima Train Schedule: 12 फरवरी को इस साल माघी पूर्णिमा मनाई जाएगी. रेलवे महाकुंभ के लिए माघी पूर्णिमा पर्व पर खास ट्रेनें चलाएगी. किस रूट से कब मिलेगी ट्रेन. चलिए बताते हैं पूरा शेड्यूल.
Maghi Purnima Train Schedule: अब से कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ का हिंदू धर्म में बेहद महत्व होता है. इस साल लाखों करोड़ों से श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे. 12 फरवरी को इस साल माघी पूर्णिमा मनाई जाएगी. यह दिन बेहद शुभ और महत्वपूर्ण होता है और महाकुंभ में इस दिन स्नान कर कर बहुत शुभ फल मिलता है.
इसीलिए इस दिन बहुत से श्रद्धालु प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान करेंगे. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं के लिए खास ट्रेनें चलाएगा. चलिए आपको बताते हैं महाकुंभ के लिए माघी पूर्णिमा पर्व पर ट्रेनों का पूरा शेड्यूल. जानें किस रूट से कब मिलेगी ट्रेन.
इन शहरों से चलेंगी इतनी ट्रेनें
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ के स्नान के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीसीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि माघी पूर्णिमा के लिए डीडीयू 59, कानपुर 56, सतना 49, बनारस 35 झांसी 16, अयोध्या 16, लखनऊ 10, जौनपुर 8 मिलाकर कुल 247 ट्रेनें इस पर्व के लिए चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: क्या इमरजेंसी में तुरंत निकल सकता है पीएफ का पैसा? जान लीजिए कैसे करें अप्लाई
कानपुर रूट के लिए स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 00101 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जंक्शन से सुबह 5 बजे चलाई जाएगी यह ट्रेन सुबह 10:15 पर कानपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 00102 प्रयागराज से शाम 4:05 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00103 प्रयागराज से शाम 7:50 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00104 प्रयागराज से रात 9:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00201 प्रयागराज जंक्शन से मुगलसराय स्टेशन के लिए सुबह 9:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00202 प्रयागराज से दोपहर 12:00 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00203 प्रयागराज जंक्शन से दोपहर 3:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00204 प्रयागराज जंक्शन से शाम 6:00 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00205 प्रयागराज जंक्शन से शाम 7:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00206 प्रयागराज जंक्शन से रात 9:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00401 छिवकी से 8:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00302 झांसी के लिए प्रयागराज जंक्शन से दोपहर 1:30 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00501 चित्रकूट के लिए शाम 4:45 पर छिवकी से चलेगी
ट्रेन नंबर 00602 नैनी स्टेशन से शाम 6:00 बजे चित्रकूट के लिए चलेगी
यह भी पढ़ें: नए साल में किसानों के खाते में आएंगे दो हजार रुपये, जानें कब तक जारी होगी पीएम किसान योजना की किस्त
मध्य प्रदेश के लिए जाएंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 00301 कटनी के लिए प्रयागराज जंक्शन से सुबह 10:40 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 00303 प्रयागराज जंक्शन से रात 8:15 पर चलेगी
ट्रेन नंबर 00502 शिव की से 8:55 पर चलेगी
ट्रेन नंबर 00602 नैनी से रात 9:00 बजे चलेगी
देहरादून प्रयागराज के बीच चलेंगी यह ट्रेनें
देहरादून प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी को सुबह 8:10 पर देहरादून से चलेगी और रात 11:50 पर प्रयागराज पहुंचेगी यह स्पेशल ट्रेन देहरादून से 18,21 और 24 फरवरी तो वहीं 9,16 और 23 फरवरी को चलेगी इसके अलावा प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन से सुबह 8:10 बजे देहरादून के लिए 19,22 और 25 जनवरी को ट्रेन चलेगी. तो वहीं 10,17 और 24 जनवरी को यह ट्रेन चलेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से तीन घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर, जान लीजिए क्या है टाइमिंग और कितना होगा किराया