ट्रेन, बस या फिर अपनी कार...महाकुंभ के लिए किस साधन से जाना है सबसे बेस्ट?
Mahakumbh 2025 Travel Tips: ट्रेन, बस या फिर अपनी कार महाकुंभ में पवित्र स्नान करने जाने के लिए कौनसा ऑप्शन रहेगा आपके लिए बेस्ट. चलिए आपको बताते हैं.
![ट्रेन, बस या फिर अपनी कार...महाकुंभ के लिए किस साधन से जाना है सबसे बेस्ट? mahakumbh travel tips train bus or car which is the best way to reach mahakumbh know the details ट्रेन, बस या फिर अपनी कार...महाकुंभ के लिए किस साधन से जाना है सबसे बेस्ट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/f0d16dd64f5e1de4468b9ae92caf518a1738222905735907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakumbh 2025 Travel Tips: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद हो रहा है. इसलिए भी यह महाकुंभ अपने आप में खास है. 13 जनवरी से शुरू है इस महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं. अभी इस महाकुंभ मे पवित्र स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु और आएंगे.
अगर आप भी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने की सोच रहे हैं. आपका प्लान बन गया है. लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस तरह प्रयागराज जाएं. चलिए आपको बताते हैं. महाकुंभ में ट्रेन, बस या फिर अपनी कार किसके जरिए जाना आपके लिए रहेगा बेस्ट.
इन लोगों के लिए फायदेमंद है ट्रेन से जाना
जो लोग महाकुंभ आने के लिए बहुत दूर से आ रहे हैं. उन लोग के लिए ट्रेन सबसे बढ़िया ऑप्शन है. क्योंकि ट्रेन में लंबी यात्रा बड़ी आरामदायक होती है. इसमें आप रिजर्वेशन करवा कर एसी या स्लीपर कोच में आ सकते हैं. भारत रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए अलग-अलग रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. हालांकि इसमें आपको कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल है. क्योंकि इन समय टिकट की काफी डिमांड है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको मेला परिसर आने के लिए अलग से वाहन करना होगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में ये पांच गलतियां हो सकती हैं आपके लिए खतरनाक, जानें कैसे रहें सेफ
बस का सफर भी सही
ट्रेनों में इस वक्त काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसीलिए अगर आप महाकुंभ ट्रेन से आना चाहें. तो हो सकता है आपको काफी परेशानी झेलनी पड़े और आपको सीट भी ना मिल पाए. वहीं अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के आसपास के शहरों में रहते हैं. तो फिर आप बस से आ सकते हैं. कई बसों में आपको बहुत ही सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि बस में आपको ज्यादा किराया देना पड़ सकता है. क्योंकि कई बस संचालक भीड़ देखकर किराया बढ़ा देते हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मची भगदड़ से 30 लोगों की मौत, ऐसे मामलों में कैसे तय होती है मुआवजे की रकम?
अपनी कार में ज्यादा आराम
अगर आपके पास कार है. तो महाकुंभ आने के लिए कार आपके लिए एक बेहद बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है. क्योंकि जैसे ट्रेन के जरिए रेलवे स्टेशन से और बस से बस स्टैंड आएंगे. तो वहां से आपको मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए एक्स्ट्रा किराया भी देना पड़ सकता है. लेकिन अपनी कार से आपको एक्सट्रा वाहन बदलने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने हिसाब से अपने कार को कहीं भी रोक कर आराम कर करके आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड धारकों को राशन मिलना हो जाएगा बंद, इस तरीख तक पूरा कर लें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)