Maharaja Express Train: देश की सबसे महंगी ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स ट्रेन में वर्ल्ड क्लास लग्जरी सुविधाओं (Luxurious Facility) के बारे में बता रहा है. यह वीडियो महाराजा ट्रेन (Maharaja Express Train) के सबसे महंगे कोच का है, जिसके टिकट की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. महाराजा ट्रेन जैसा इसका नाम है, वैसी ही इस ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाएं हैं.
महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express Train) ट्रेन को इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से संचालित किया जाता है. यह ट्रेन देश के चार अलग-अलग रूटों पर चलाई जाती है. इन चार में से आप किसी एक रूट का चयन कर सकते हैं. यह सफर 7 दिन का होता है. आप सात दिन तक इस लग्जरी ट्रेन का मजा ले सकते हैं.
एक टिकट का किराया 20 लाख रुपये
महाराजा ट्रेन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस ट्रेन के हर कोच में बड़ी-बड़ी खिडकियां, कॉम्प्लिमेंट्री मीनी बार, एयर कंडिशिनिंग, वाईफाई, लाइव टीवी, डीवीडी प्लेयर समेत कई लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने, द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्प्लेंडर नाम से चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश करती है. इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.
कितने तरह के हैं कोच
महाराजा एक्सप्रेस में चार अलग-अलग प्रकार के कोच हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. इस ट्रेन में दो तरह का पैकेज पेश किया जाता है. एक 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा 6 रात और 7 दिन का सफर है. सभी पर अलग-अलग किराया लागू होता है. वेबसाइट के अनुसार, डबल ऑक्यूपेंसी पर पर्सन में यह किराया सस्ता भी हो जाएगा. इसके अलावा एडल्ट और अन्य कैटेगरी पर किराया अलग-अलग है.
वीडियो में क्या दिख रहा
वीडियो की शुरुआत में कुशाग्र नाम के एक शख्स ने महाराज एक्सप्रेस के सुइट रूम को दिखाया है. वीडियो में एक सुइट रूम में खाने की जगह, शॉवर लगा बाथरूम, दो मास्टर बेडरूम दिख रहे हैं. शख्स ने बताया कि इस सुइट का किराया करीब 20 लाख रुपये है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों ने कई कमेंट किए हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि इसमें टिकट लेने से अच्छा है कि कोई फ्लैट खरीद लूं. वहीं एक ने लिखा कि इस पैसे को प्रॉपटी में लगा सकता हूं. तीसरे यूजर्स ने कहा कि इससे पूरी दुनिया घूमकर आ सकता हूं.
यह भी पढ़ें
Indian Railways: IRCTC का नया फूड प्लान, अब ट्रेन में उठा सकेंगे दही-चूड़ा, मक्के की रोटी और साग का लुफ्त