मौसम विभाग की ओर से चेतावनी मिली है, कि 29 मई 2024 तक दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी जारी रहेगी. इस दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी का असर देखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में गर्मी की वजह से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं.


अकोला में धारा 144 लागू


पिछले दिनों महाराष्ट्र का अकोला जिला राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है. यही नहीं अभी भी आलम ऐसे हैं, कि लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. अकोला जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने अकोला में लू की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते जिलाधिकारी ने 31 मई तक सीआरपीसी (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी है. यह धारा 25 मई 2024 यानी शनिवार से लागू हुई है.


श्रमिकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था


बता दें कि अकोला के जिलाधिकारी ने काम करने वाले श्रमिकों के लिए पीने के पानी और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश भी जारी किए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने निजी कोचिंग कक्षाओं के समय में भी बदलाव करने को लेकर निर्देश जारी किया है. उन्होंने दोपहर के वक्त बच्चों के संचालन पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के अकोला जिले में लोगों का हाल गर्मी की वजह से काफी बदतर होते जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक अब महाराष्ट्र के लोगों को जून के महीने में गर्मी से राहत मिल सकती है. अकोला में आने वाले दिनों में लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है, जिसके चलते लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों को दोपहर के वक्त निकालने से बचने के लिए कहा गया है.


अकोला में लू की चेतावनी


जून के महीने में आंधी तूफान और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है, तब तक के लिए अकोला के लोगों को कम से कम एक हफ्ते तक गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा. इसके अलावा राजस्थान में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान में जल संकट को देखते हुए कई शहरों में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की भी शुरुआत की गई है.


मैदानी इलाकों में भी गर्मी


राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के जम्मू और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब होती जा रही है.


यह भी पढ़ें-  Train Cancelled: सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, भारतीय रेलवे ने रद्द की हैं ये ट्रेनें और इन ट्रेनों में किया है बदलाव