Jharkhand Election 2024: चुनाव का वक्त आते ही पूरा देश कमर कस लेता है, नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक हर कोई बस इसी बारे में सोचता है कि किसी तरह से अपनी पार्टी को वोट मिले और वो सीट उनके कब्जे में आ जाए. लेकिन असली परेशानियां होती है वो वोटर्स को होती है, क्योंकि उनके बारे में न तो नेता सोचते हैं और न ही कार्यकर्ता. इसलिए वोटर्स के बारे में सोचने का जिम्मा इस बार चुनाव आयोग ने लिया है. वोटर्स की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने एक ऐप लॉन्च किया था, जिसका नाम है वोटर हेल्पलाइन, इससे वोटर्स वो काम घर बैठे कर सकता है जो उसे लाइन में लगकर करने होते थे.


इन कामों को ऐप की मदद से निपटाया जा सकता है


इसी साल नवंबर में झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है, अगर आप भी झारखंड के वोटरों में से एक हैं तो आपको भी वोटर हेल्पलाइन एप को जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए, जिससे आपको भी इसका फायदा मिल पाएगा. इस ऐप की मदद से आप पोलिंग स्टेशन की जानकारी से लेकर वोटिंग लिस्ट में अपना नाम तक जान सकते हैं. वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए बड़े काम का ऐप है. अगर किसी का नाम वोटिंग लिस्ट से कट गया है तो वह एप के जरिए अपनी डिटेल सबमिट करके अपना नाम फिर से जुड़वा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे फॉर्म 6 भरना होगा. इस एप से आप और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे


यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, चाहिए होंगे बस ये दस्तावेज


वोटर रजिस्ट्रेशन
मतदाता सूची में सुधार
EPIC के साथ आधार लिंक
मतदाता सूची से नाम हटाना
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना
शिकायत
इलेक्शन रिजल्ट
उम्मीदवारों की जानकारी
चुनाव और ईवीएम से जुड़ी हर तरह की जानकारी


यह भी पढ़ें: महिलाओं को सरकार दे रही है 5 लाख तक इंटरेस्ट फ्री लोन, जल्दी उठाएं फायदा


इस तरह करें डाउनलोड


इसके अलावा अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स चुनावी लिस्ट में आपना वोट रजिस्टर करा सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप की मदद से वोटर्स वोटिंग स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. कुल मिलाकर चुनाव से जुड़ी हर डिटेल आपको इस ऐप के माध्यम से मिल जाएगी. इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं, जरूरी जानकारी डाले जाने के बाद आप इसमें सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे. यह एप आईओएस पर भी मौजूद है, और केवल 19 MB का है.


यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस में खो जाए सामान, तो इस तरह ले सकते हैं मुआवजा