चुनाव नतीजों के बाद इन दो राज्यों में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने इतना मिलेगा पैसा
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन वाली महायुति ने बाजी मारी. वहीं, झारखंड में महागठबंधन को कामयाबी मिली. इन दोनों दोनों की जीत के पीछे महिला वोटरों का बड़ा योगदान माना जा रहा है.
Government Schemes For Womens: पिछले दिनों महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंध वाली महायुति ने बाजी मारी. वहीं, झारखंड में महागठबंधन को कामयाबी मिली. इन दोनों दोनों की जीत के पीछे महिला वोटरों का बड़ा योगदान माना जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को लाडली बहिन योजना का शानदार फायदा हुआ. आंकड़े बताते हैं कि इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी काफी देखने को मिली.
महायुति और महागठबंधन को महिला वोटरों ने जिताया?
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर महायुति ने सत्ता में वापसी पर 'लाडली बहिन योजना' के तहत मिलने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ने अहम रोल अदा किया. वहीं, अब महाराष्ट्र में महिलाओं को 'लाडली बहिन योजना' के तहत 1500 रुपए के बजाय 2100 रुपए मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
किन लोगों को पेंशन दे रही दिल्ली सरकार, क्या-क्या डॉक्यूमेंट करने होंगे जमा?
महिला वोटरों ने बदल दिया चुनाव का रूख?
इसके अलावा झारखंड में हेमंत सोरेन की दोबारा में महिला वोटर्स की अहम भूमिका रही. इसके बाद से हेमंत सोरेन सरकार की बाद मंईयां सम्मान निधि योजना की काफी चर्चा हो रही है. हेमंत सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव से पूर्व मंईयां सम्मान निधि का ऐलान किया था. इस योजना के तहत चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में हजार-हजार रुपये आ चुके हैं. इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम हेमंत सोरेन सरकार के लिए काफी कारगर सिद्ध हुआ.
ये भी पढ़ें-
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे आंख बंद करके गूगल मैप पर भरोसा? ऐसे बचा सकते हैं अपनी जान
इन राज्यों की महिलाओं को मिल रहे पैसे
इन राज्यों के अलावा पंजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आए तो हर महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आएंगे. वहीं उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वादा किया कि इसे बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया जाएगा. जबकि कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये मिल रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा में ने बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-
PAN 2.0: पैन कार्ड 2.0 बनवाने के लिए क्या करना होगा, किस तरह कर पाएंगे अप्लाई?