महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए यह आर्टिकल खुशखबरी लेकर आया है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही लाडकी बहन योजना को लेकर अब एक नया अपडेट आया है जिसे सभी को जानने की जरूरत है. इस अपडेट में योजना के लिए आवेदन न कर सकने वाली बहनों को सरकार की तरफ से एक और मौका दिया जा रहा है.
1500 रुपये प्रतिमाह और 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे
मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना की तर्ज पर अब महाराष्ट्र में भी सरकार माझी लाडकी बहिन योजना लेकर आ चुकी है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को सरकार हर महीने 1500 रुपये देती है. यह रकम सीधे ही बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की थी. इस योजना में सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और हर साल 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि खाते में अगले महीने से क्या बदल जाएगा? जान लें अपने काम की बात
सरकार ने बढ़ाई अंतिम तिथि
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन के लिए अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. पहले इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ऐसे यूज करें मांझी लड़की बहिन योजना का पैसा, महाराष्ट्र की महिलाएं हो जाएंगी करोड़पति!
सरकार ने महाराष्ट्र की बहनों से की अपील
सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि जिन बहनों ने अब तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वो इसके लिए आवेदन कर लें, जिससे कि पिछले तीन महीने के 4500 रुपये भी उनके खातों में डाले जा सके. फिलहाल योजना मार्च 2025 तक है लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आगे बजट में योजना के लिए प्रावधान लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस शहर के 40 हजार लोगों के राशन कार्ड रद्द, सरकार को करनी पड़ रही यह अपील