महाराष्ट्र की लाडली बहनों पर चुनाव का क्या पड़ेगा असर? जान लें खाते में कब आएंगे पैसे
Maharashtra Ladki Bahin Scheme: महाराष्ट्र चुनावों पर लाडली बहन योजना पर क्या असर पड़ने वाला है. क्या पहले मिल जाएगी इस बार महिलाओं को किस्त या होगी इसमें देरी. चलिए आपको बताते हैं.
Maharashtra Ladki Bahin Scheme: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी स्कीम चलती है. इनमें से कई योजनाएं महिलाओं के लिए भी होती हैं. भारत के अलग राज्यों की अलग-अलग सरकारें भी लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं. इसी साल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देती है.
सरकार की इस योजना का लाभ अब तक लाखों महिलाओं को मिल चुका है. इसी महीने महाराष्ट्र में चुनाव भी होने हैं. अब ऐसे में महिलाओं के मन में है सवाल आ रहा है. चुनावों का इस योजना पर क्या असर पड़ने वाला है. क्या पहले मिल जाएगी इस बार महिलाओं को किस्त या होगी इसमें देरी. चलिए आपको बताते हैं.
कब आ सकती है महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की किस्त?
महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना की अब तक तीन किसने भेजी जा चुकी हैं. प्रदेश की कई महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है. योजना में लाभ ले रही महिलाओं के मन में सवाल है कि उन्हें योजना से जुड़ी अगली किस्त कबतक मिल सकती है. बता दें योजना की तीसरी किस्त 25 सितंबर को भेजी गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में आपकी सीट पर जबरन बैठने की हो रही है कोशिश? तुरंत इस नंबर पर करें शिकायत
अब नवंबर में सरकार योजना की चौथी किस्त जारी कर सकती है. क्योंकि नवंबर में महाराष्ट्र में चुनाव भी होने हैं ऐसे में किस्त पहले भी जारी की जा सकती हैं. बता दें योजना में जिन महिलाओं को पहले की किस्तें नहीं मिली हैं. उन्हें सभी किस्तें एक साथ मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: पुलिस अरेस्ट करने आए तो सबसे पहले करें ये काम, जान लीजिए अपने अधिकार
20 नवंबर को होने वाले हैं चुनाव
इसी महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं. चुनावों से कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की तर्ज पर शुरू हुई महाराष्ट्र की लाडली बहन योजना जिसे लाडकी बहिन योजना भी कहा जाता है. इस योजना से शिंदे सरकार को फायदा हो सकता है. साल 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में इस योजना को शुरू किया था. जिसके बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाई थी. महाराष्ट्र में भी यह योजना कुछ उसी प्रकार का कमाल दिखा सकती है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग स्कूल ही बना देगा लाइसेंस, क्या आपको भी है ये गलतफहमी? जान लीजिए सच