Majhi Ladki Bahin Yojana: भारत सरकार देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत से प्रयास करती है. इसके लिए सरकार की ओर से अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आती हैं. इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर माझी लडकी बहिन योजना शुरू की थी.
इस योजना के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते हैं. सरकार की ओर से अब तक राज्य की लाखों महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है. योजना में अब तक पांच किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब महिलाओं को इंतजार है अगली किस्त का कब आएगी अगली किस्त और कितने रुपये मिलेंगे.चलिए आपको बताते हैं.
महिलाओं को अगली किस्त का इंतजार
महाराष्ट्र की माझी लडकी बहिन योजना में राज्य सरकार हर महीने लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये की आर्थिक राशि देती है. सरकार की ओर से डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए यह रकम सीधे उनके खाते में भेज दी जाती है. दिवाली को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नवंबर की किस्त पहले ही एडवांस में महिलाओं को भेज दी थी. जिसमें चौथी और पांचवी किस्त के 3 हजार रुपये एक साथ भेजे गए थे. अब महिलाओं को योजना की छठवीं किस्त का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: जिन लोगों के पास आधार नहीं वे कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड? जान लें इसका पूरा प्रोसेस
इस दिन जारी हो सकती है किस्त
बता दें महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. और आज यानी 23 नवंबर को इन चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. रुझानों में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. खबरों के मानें तो नई सरकार के गठन के बाद माझी लडकी बहिन योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है. बता दें इस बार महिलाओं को इस बार 1500 रुपये ही दिए जाएंगे. पिछली बार क्योंकि दो किस्तें एक साथ भेजी गईं थी. इसलिए 3000 रुपये की किस्त आएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में जा रहे हैं पहली बार, नहीं पता कहां से पकड़नी है कौन सी मेट्रो, तो यह ऐप आएगी काम
ऐसे देखें स्टेटस
महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://testmmmlby.mahaitgov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लाभार्थी की स्थिति देखने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है. आपको मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से कोई भी एक जानकारी दर्ज करके और कैप्चा कोड दर्ज करके गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद ओटीपी डाल दें आपको स्टेटस दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन चीजों में हुई कमीं तो इनमें हुई बढ़ोतरी, जानें अब राशन में क्या मिलेगा