Mahila Samman Bachat Patra Scheme: भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं से देश की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलता है. सरकार की अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. जिनमें कुछ योजनाओं में महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलता है. तो वहीं कुछ योजनाओं में महिलाओं को निवेश करने पर तगड़ा फायदा मिलता है.


भारत सरकार की ओर से महिलाओं के लिए ऐसी एक शानदार बचत योजना चलाई जा रही है. इस बचत योजना में महिलाओं को एफडी से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस योजना का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना. चलिए आपको बताते हैं कैसे किया जा सकता है इस योजना में निवेश और क्या है इसमें आवेदन का तरीका. 


2 साल में मिलेगा इतना रिटर्न


भारत सरकार की ओर से साल 2023 में महिलाओं को और लड़कियों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की गई थी. यह योजना सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के लिए है. इस योजना में 2 साल तक के लिए कोई भी महिला खाता खुलवाकर लाभ ले सकती है.


यह भी पढ़ें: क्या होता है वोट ट्रांसफर, जिसके चलते रद्द हो सकता है अवध ओझा का नामांकन


योजना में 7.5% की ब्याज दर से ब्याज मिलेगा जो क्वार्टरली खाते में भेज दिया जाएगा. बता दें योजना में निवेश की बात की जाए तो कम से कम 1 हजार रुपये जमा किए जा सकते हैं. तो वहीं अधिकतम 2 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. योजना में आंशिक निकासी का भी ऑप्शन मिलता है. कोई भी खाता धारक योजना में जमा की गई राशि का 40% तक निकल सकता है. 


यह भी पढ़ें: यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें किन राज्यों में पहले से लागू है ये नियम


ऐसे किया जा सकता है आवेदन


भारत सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना में सिर्फ महिलाएं और बच्चियां हीं आवेदन कर सकती हैं. नाबालिक बच्चियों के अभिभावक उनका खाता खुलवा सकते हैं. योजना में आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी जरूरी है. योजना में उम्र के लिए कोई भी अपर लिमिट तय नहीं की गई है. इस योजना में खाता खुलवाने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भर सकती हैं. आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड  और एड्रेस प्रूफ जैसे संबधित दस्तावेज जमा करने होंगे.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की फरिश्ते योजना से कितनी अलग है केंद्र सरकार की रोड एक्सीडेंट वाली स्कीम? जान लीजिए अंतर