बंद होने वाली है ये योजना! महिलाओं को मिलता है तगड़ा रिटर्न, फटाफट बना लें निवेश का प्लान
बंद होने से पहले अगर आपने इस योजना में आवेदन कर दिया तो आपको इतना लाभ मिलेगा कि आप सोच नहीं सकते. आइए आपको बताते हैं क्या है सरकार की ये बचत योजना और कैसे करना होता है इसमें आवेदन.

Mahila Samman Bachat Patra Yojna: बचत भविष्य की लाठी होती है ये तो आपने अक्सर सुना होगा. कई लोग बचत करते भी हैं और इसे अपनी लाठी बनाते भी हैं. लेकिन क्या बचत करने के लिए आपको सरकार कोई योजना लाकर दे दे तो क्या हो. जी हां, सरकारी योजनाओं के माध्यम से बचत करना काफी ज्यादा सुरक्षित और लाभकारी होता है. ऐसी ही एक योजना सरकार महिलाओं के लिए चलाती है जो कि अब बंद होने वाली है! बंद होने से पहले अगर आपने इस योजना में आवेदन कर दिया तो आपको इतना लाभ मिलेगा कि आप सोच नहीं सकते. आइए आपको बताते हैं क्या है सरकार की ये बचत योजना और कैसे करना होता है इसमें आवेदन.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना से होंगे ढेरों लाभ
आज के दौर में पुरुष हो या महिला हो बचत सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा बन गया है. आपको कब जिंदगी में पैसों की जरूरत नहीं पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता. इसीलिए नौकरी करते वक्त या बिजनेस करते वक्त पैसों को कहीं अच्छी जगह निवेश करना बेहद जरूरी होता है. ताकि जरूरत के समय पर आपको पैसों के लिए दर-दर भटकना न पड़े. महिलाओं के लिए बचत योजना के तौर पर इन दिनों बहुत सी योजनाएं हैं. जिनमें निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. ऐसी ही एक योजना है महिला सम्मान बचत पत्र योजना. यह भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक विशेष बचत योजना है. 1 अप्रैल 2023 से यह योजना भारत में लागू हुई थी. इस योजना में महिलाओं को काफी अच्छा इंटरेस्ट मिलता है.
इतना मिलेगा ब्याज
बता दें यह योजना दो साल के लिए होती है. इसमें कम से कम एक हजार रुपये जमा किए जा सकते हैं. तो वहीं अधिकतम इस योजना में 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस योजना में हर तीन महीने पर खाते में ब्याज जमा किया जाता है. महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाओं को निवेश करने के लिए अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. फिलहाल बात की जाए तो इस योजना में 7.5% की दर से प्रति वर्ष ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में महिलाओं को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. अगर इस योजना में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी के फ्यूचर की हो रही है चिंता? सरकार की यह स्कीम संवार देगी भविष्य, जान लीजिए फायदे
ऐसे करना होता है आवेदन
भारत सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना में सिर्फ महिलाएं और बच्चियां हीं आवेदन कर सकती हैं. नाबालिग बच्चियों के अभिभावक उनका खाता खुलवा सकते हैं. योजना में आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी जरूरी है. योजना में उम्र के लिए कोई भी अपर लिमिट तय नहीं की गई है. इस योजना में खाता खुलवाने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भर सकती हैं. आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जैसे संबधित दस्तावेज जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: होली पर यूपी जाने के लिए कितनी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी? जान लें अपने काम की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

