Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में चुनाव के रिजल्ट आए हुए काफी समय हो गया है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हुई है. भाजपा सरकार के गठन के बाद दिल्ली की महिलाओं के मन में एक ही सवाल है. आखिर कब से उन्हें हर महीने ढाई हजार रुपये की योजना का लाभ मिलेगा. दिल्ली सरकार ने इसके लिए महिला समृद्धि योजना शुरू भी कर दी है.
लेकिन इस बात का आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है कि इस दिन या इस महीने से दिल्ली की महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए की किस्त आने लगेगी. फिलहाल योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है ना ही वेरीफिकेशन. चलिए आपको बताते हैं. इसमें कितने महीने और लग सकते हैं.
कितने महीने बाद मिलेंगे 2500 रुपये?
दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू भले ही कर दी गई है. लेकिन योजना के तहत लाभ कब से मिलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. आपको बता दें फिलहाल इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट के नजदीक लिया आपका प्लॉट कहीं फर्जी तो नहीं? तुरंत ऐसे कर सकते हैं चेक
ऐसे में अगर बात की जाए तो सरकार को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद वेरिफिकेशन भी करनी होगी. और इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है. यानी अभी बात की जाए तो अगले कुछ महीनो तक दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत ढाई हजार रुपए की किस्त मिलती नहीं दिखाई दे रही. इसके लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: तलाक लेने के बाद किस संपत्ति पर होता है महिला का अधिकार? नहीं जानते होंगे आप
महिलाओं को पूरी करनी होगी यह शर्त
दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ दिल्ली की सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा. सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. इन पत्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा. सरकार ने योजना में महिलाओं के लिए शर्त भी रखी है. इस शर्त के तहत लाभार्थी महिलाओं को लाभ लेने के लिए कम से कम दिल्ली में 5 साल तक रहना जरूरी होगा. उनके पास दिल्ली के पते का आधार और वोटर आईडी भी जरूरी है. तभी वह योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी.