(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिलाओं के खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त, जानें किन्हें मिलता है इसका लाभ
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी साल महतारी वंदन योजना शुरू की है. योजना में लाभ के लिए कुछ शर्ते तय की गईं हैं. जानें किन महिलाओं को मिल पाएगा महतारी वंदन योजना में लाभ.
Mahtari Vandan Yojana: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का फायदा देश के अलग-अलग लोगों को होता है. भारत सरकार की ज्यादातर योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी होती है. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों की सरकारें भी अपने अपने राज्य के नागरिकों के लिए इस तरह की योजनाएं चलाती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी साल अपने राज्य की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 का आर्थिक लाभ देती है. अब तक इसमें योजना की 7 किस्तें जारी हो चुकीं हैं. महतारी वंदन योजना में लाभ के लिए कुछ शर्ते तय की गईं हैं. जानें किन महिलाओं को मिल पाएगा महतारी वंदन योजना में लाभ.
2 सितंबर को जारी हुई सातवीं किस्त
महतारी वंदन योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर चुकीं लाभार्थी महिलाओं को अब तक छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 7 किस्तें भेजी जा चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने 70 लाख से 20 ज्यादा महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे भेजे. जिन महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त नहीं आई है. वह महिलाएं योजना की आधिकारिक बेवसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.
इन महिलाओं को मिलता है लाभ
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 23 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी जरूरी है. जो महिलाएं योजना के लिए आवेदन कर रहीं हैं. उनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही इस योजना में विधवा, तलाकशुदा और अविवाहित सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक
योजना में लाभ ले रही कोई भी महिला महतारी वंदना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर किस्त का स्टेटस चेक कर सकती है. पोर्टल के होम पेज आपको आवेदन की स्थिति चेक करने का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको महतारी वंदना योजना के स्टेटस चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमें मांगी की जानकारी आपको भरनी होगी. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको किसी का स्टेटस दिख जाएगा. खाते में पैसे आए या नहीं इसके लिए आप अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को सरकार ने दिया तोहफा, हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, इस योजना में करना होगा अप्लाई