Mahtari Vandana Yojana: जिस तरह केंद्र सरकार नागरिकों के लिए योजनाएं लेकर आती है. उन्हें लाभ पहुंचाती है. उसी तरह अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती हैं. सरकार की यह योजनाएं खास तौर पर जरूरतमंदों और गरीबों तबकों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए होती है. तो वहीं कई योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए खास तौर पर महिलाओं के लिए लाई जाती हैं.
इसी साल छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी. राज्य की तकरीबन 70 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की अब तक 6 किस्तें जारी हो चुकी हैं. छठवीं किस्त कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जारी की थी. अगर आपके खाते में नहीं आए हैं योजना की किस्त के पैसे. तो इस तरह यहां कर सकते हैं शिकायत.
इस तरह करें शिकायत
अगर किसी महिला को महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकतीं हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ऑप्शन 'शिकायत करें' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन होंगे.
जिनमें लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप अपनी शिकायत के बारे में पूरी तरह से जानकारी दे पाएंगे. आपको अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताना होगा. इस तरह आप अपनी शिकायत दर्ज करवा पाएंगे. आपकी शिकायत पर सरकार द्वारा जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आपको सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
ऑफलाइन भी करवा सकते हैं शिकायत
महतारी वंदन योजना की किस्त के बारे में अगर आप ऑनलाइन शिकायत नहीं कर पा रहे हैं. तो आप योजना से जुड़ी हेल्प डेस्क पर कॉल करके भी अपनी शिकायत करवा सकते हैं. इसके लिए आपको हेल्प डेस्क नं : +91-771-2234192 पर काॅल करना होगा. तो इसके साथ ही आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर के भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. और किस्त के बारे में वहां से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: अब इस रूट पर भी शुरू हो गई है वंदे भारत ट्रेन, लोगों का इंतजार हुआ खत्म