Mahtari Vandana Yojana: इस राज्य में सरकार महिलाओं को दे रही 12 हजार रुपये, ये हैं शर्तें
Mahtari Vandana Yojana:
देश में महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, इनमें से कुछ योजनाएं केंद्र सरकार की होती हैं तो कुछ राज्य सरकारें अपने स्तर पर चलाती हैं. इन योजनाओं के जरिए महिलाओं को उनके कारोबार में मदद से लेकर हर महीने आर्थिक मदद तक दी जाती है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भी महिलाओं के लिए ऐसी ही एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. इस योजना का नाम महतारी वंदन योजना रखा गया है.
इस तारीख को आएगा पैसा
इस योजना के लिए आवेदन की एक तारीख तय की गई थी, जिसमें वो तमाम महिलाएं आवेदन कर सकती थीं जिनका बैंक में खाता है. 20 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए. फिलहाल 29 फरवरी तक आवेदनों की जांच की जा रही है और इसमें किए गए दावों का निपटारा हो रहा है. इसके बाद 8 मार्च को सभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे. हर महीने ये राशि महिलाओं के खाते में आएगी.
ये महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. विवाहित महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा. आवेदन के लिए पति और पत्नी का आधार कार्ड और महिला का पैन कार्ड देना होता है. इसके अलावा बैंक खाता आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है. महिला के पास मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
राज्य सरकार के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है. विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की किस्त आने से पहले चेक कर लें अपना स्टेटस, बेहद आसान है तरीका