लोग अलग अलग मौसम के हिसाब से अपने कपड़े पहनने का तरीका और कपड़े दोनों बदल लेते हैं. ऐसे में गर्मी ने भी राजधानी दिल्ली समेत लगभग हर जगह दस्तक दे दी है. तो क्यों न हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते और अच्छे गर्मियों के कपड़े वाले मार्केट के बारे में बताएं? दिल्ली में सस्ते और अच्छे गर्मी के कपड़े खरीदने के लिए कई शानदार बाजार हैं, जहां कम दाम में ट्रेंडी और कूल कपड़े मिल जाते हैं. हम आपको यहां 4 बेहतरीन मार्केट्स बता रहे हैं, जहां गर्मियों के लिए सस्ते टी-शर्ट, शर्ट, कॉटन पैंट, कुर्ते, टॉप, स्कर्ट, और सूती कपड़े मिल जाते हैं.
सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट नई दिल्ली के साथ साथ पूरे देश का सबसे मशहूर बाजार है. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक गर्मियों के कलेक्शन मिल जाएंगे और वो भी केवल चंद रुपयों में. जी हां, ब्रांडेड ओवरस्टॉक और एक्सपोर्ट कपड़े यहां बहुत ही सस्ते दामों में मिलते हैं. जिनकी कीमतें केवल 100 रुपये से शुरू होती है. यह फैशन फ्रेंडली लोगों के लिए बेस्ट जगह है, बस आपको मोलभाव (बर्गेनिंग) आना चाहिए. यह बाजार सरोजिनी नगर, साउथ दिल्ली में पड़ता है और इसका नजदीकी मेट्रो सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन है.
जनपथ मार्केट
यह टूरिस्ट्स का फेवरेट बाजार है और यहां बूटिक स्टाइल कपड़े मिलते हैं. यहां आपको गर्मी के लिए हल्के कॉटन और खादी के कपड़े, कुर्ते, स्टाइलिश शर्ट और टी-शर्ट आसानी से मिल जाएंगे. जिनकी कीमतें 150 रुपये से 500 रुपये के बीच होती है. इसके अलावा आपको यह बाजार इंडियन और वेस्टर्न मिक्स स्टाइल पसंद करने वालों के लिए बेस्ट है. यह बाजार कनॉट प्लेस में हैं और नजदीकी मेट्रो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है.
लक्ष्मी नगर मार्केट
यह मार्केट ईस्ट दिल्ली का फैशन हब, लो बजट मार्केट है यह कॉलेज स्टूडेंट्स और लो बजट में अच्छे कपड़े खरीदने वालों के लिए बढ़िया बाजार है. गर्मियों के कुर्ते, शर्ट, जींस और प्लाजो यहां बहुत सस्ते में मिल जाते हैं. इनकी कीमत की अगर बात करें तो यह 200 रुपये से 700 रुपये तक होती है. यहां आप लोकल शॉप्स में और भी सस्ते दाम में मोलभाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको
लक्ष्मी नगर, ईस्ट दिल्ली जाना होगा जिसका नजदीकी मेट्रो लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन है.
बोनस मार्केट – पालिका बाजार
यह बाजार पूरी तरह स एसी है. इस मार्केट में आप शानदार गर्मी के कपड़े खरीद सकते हैं.यहां आपको टी-शर्ट, शर्ट, ट्रैक पैंट, कैप्री और कॉटन ड्रेस सस्ते दामों में आसानी से मिल जाते हैं. जिनकी कीमतें 150 रुपये से 600 रुपये के बीच होती है. यहां आपको और भी बढ़िया डील मिल सकती है. इसकी खासियत ये है कि गर्मी में बिना धूप के AC मार्केट में शॉपिंग करने का आपको अलग ही मजा मिलेगा. इसके लिए आपको कनॉट प्लेस जाना होगा जिसका नजदीकी मेट्रो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है.
यह भी पढ़ें: क्या किसानों को मिल सकती है अटकी हुई 19वीं किस्त, जान लें इसे लेकर नियम