Maiya Samman Yojana Rules: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ो लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत प्रयास करती रहती है. इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चलाती है. देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं.झारखंड सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मईयां सम्मान योजना चलाई जा रही है.


जिसमें महिलाओं को हर महीने हजार रुपये दिए जाते थे. लेकिन अब इस योजना में महिलाओं को मिलने वाली राशि में इजाफा कर दिया गया है. सरकार की ओर 2500 रुपये दिए जाएंगे. हाल ही में सरकार की ओर से यह ऐलान किया गया है कि इन महिलाओं से लाभ की राशि वापस ले ली जाएगी. जानें किन महिलाओं से वापस लिए जाएंगे पैसे. 


इन महिलाओं से वापस लिए जाएंगे


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए इसी साल मईयां सम्मान योजना शुरू की है. जिसमें महिलाओं को अब हजार रुपये की 2500 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की ओर से यह स्कीम जरूरत मंद और गरीब महिलाओं के लिए लाई गई है. लेकिन कई महिलाएं फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से लाभ ले रही हैं. सरकार अब इन महिलाओं से योजना में लिए गए लाभ की राशि को वापस ले सकती है. सरकार इन महिलाओं को चिन्हित करके इन महिलाओं से वसूली कर सकती हैं.  


यह भी पढ़ें: ATM से कैसे निकलेगा PF का पैसा, नया कार्ड बनेगा या बैंक के डेबिट कार्ड से होगा लिंक?


इतनी महिलाओं को मिल रहा है लाभ


झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत प्रदेश की 57 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. प्रदेश की 21 साल से लेकर 49 साल तक की महिलाओं को इस योजना में लाभ मिलता है. योजना में महिलाओं के परिवार को अंत्योदय श्रेणी में शामिल होना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: क्रीम बनाने वाली कंपनी पर शख्स ने कर डाला केस, जानें ऐसे मामले में क्या होते हैं आपके अधिकार


कैसे कर सकते हैं आवेदन?


योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर फार्म भरना होगा. इस फार्म के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. फार्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों को फार्म अटैच करके फॉर्म को आंगनवाड़ी में जमा कर देना होता. 


यह भी पढ़ें:  दिल्ली में 25 साल से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब, जानें बाकी राज्यों में क्या है नियम