खाते में नहीं आए मंईयां सम्मान योजना के पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, यहां हो जाएगा काम
Maiya Samman Yojana: इस योजना में लाभ ले रहीं कई महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. अगर आपके खाते में भी नहीं आए पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरह हो जाएगा परेशानी दूर.

Maiya Samman Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए योजना चलाती हैं. इनमें से बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए होती हैं.
पिछले साल झारखंड सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना में महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने ढाई हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में लाभ ले रहीं कई महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. अगर आपके खाते में भी नहीं आए पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरह हो जाएगा परेशानी दूर.
महिलाओं को करना होगा यह काम
झारखंड की मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की राशि दी जाती है. बता दें पहले योजना में सरकार एक हजार रुपये की राशि देती थी. चुनाव में जीत के बाद जनवरी के महीने से सरकार की ओर से लाभ की राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है. महिलाओं को जनवरी से 2500 रुपये मिलने हैं. जनवरी से लेकर अब तक मार्च के महीने को मिलाकर कुल तीन महीने हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस करवाने के बाद परिवहन ऐप पर ये कितने दिन में दिखता है? यहां कर सकते हैं शिकायत
यानी महिलाओं को एक साथ तीन महीनों की किस्त यानी 2500 रुपये के हिसाब से 7500 रुपये मिलने हैं. कुछ महिलाओं के खाते में यह पैसे आ चुके हैं. तो वहीं कुछ महिलाओं के खाते में अभी तक यह पैसे नहीं आए हैं. दरअसल जिन महिलाओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है. उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं. इसलिए अगर आपके खाते में भी लाभ की राशि नहीं आई है. तो बैंख खाते में आधार लिंक करवा लें.
यह भी पढ़ें: फ्लैट खरीदने से पहले इन पांच बातों का जरूर रखें खयाल, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
इस तारीख तक सभी को मिल जाएंगे पैसे
मंईयां सम्मान योजना में लाभ ले रहीं जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है. अब उन्हें भी लाभ मिल जाएगा. जागरण सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास कर दिया है कि जिन महिलाओं के खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं है. उनके खाते में भी पैसे भेज दिए जाएंगे. सभी को 31 मार्च तक योजना की बकाया राशि मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: रिजर्वेशन के फॉर्म में सिर्फ छह लोगों का हो सकता है टिकट, सात लोगों को जाना है तो कैसे होगी बुकिंग?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

