इस दिन डबल होकर आएगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, तुरंत ऐसे पता करें अपना स्टेटस
Maiya Samman Yojana: झारखंड की लाखों महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में जल्द मिल सकता है डबल लाभ. जानें किस दिन जारी होगी अगली किस्त. ऐसे चेक करें अपना स्टेटस.
Maiya Samman Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. सरकार की कई योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी होती हैं. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं को अलग-अलग तरह से सहायता देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है.
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने को आर्थिक लाभ देने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी. झारखंड की लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. योजना में शुरुआत में जहां 1 हजार रुपए मिला करते थे. वहीं इस बार योजना में डबल पैसे दिए जाएंगे. कब मिलेगी योजना में डबल पैसों की किस्त चलिए आपको बताते हैं.
इस दिन भेज दिए जाएंगे महिलाओं के खाते में पैसे
झारखंड में 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को मईंया सम्मान योजना के तहत लाभ मिलता है. योजना में अब तक महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे. चुनाव से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह कहा था कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार वापस सत्ता में लौटती है. तो वह योजना के पैसे बढ़ा देंगे. और अब जब झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार दोबारा से सरकार बनाने में कामयाब हो चुकी है.
यह भी पढे़ं: क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत
ऐसे में प्रदेश की लाखों महिलाओं को अब अपनी डबल किस्त का इंतजार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से इसके लिए अनुमति भी दे दी गई है और नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 या 23 दिसंबर तक महिलाओं के खाते में डबल किस्त के पैसे भेज दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या फ्लाइट में सफर के दौरान एयरपोर्ट से ही खरीदनी होती है शराब? ये रहा जवाब
ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको मेन से लॉगिन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना होगा. इसके बाद Status Check के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना लाभार्थी क्रमांक संख्या/मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: ई-वॉलेट से कैसे निकलेगा पीएफ का पैसा? जान लीजिए कितनी होगी लिमिट