कब आ रही है मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त? ये है लेटेस्ट अपडेट
मंईयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है. साथ ही हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद कवायद तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
Maiya Samman Yojana Next Installment: पिछले दिनों हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बने. वहीं, अब झारखंड की महिलाओं को जल्द मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये मिलने वाले हैं, लेकिन सवाल है कि राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये कब मिलेंगे? दरअसल मंईयां सम्मान योजना को लेकर कल्याण विभाग तैयारी कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि 11 दिसंबर को खाते में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं. इस तरह आगामी 7-8 दिनों में झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त मिल सकती है.
इस तारीख तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे पांचवीं किस्त
इस समय मंईयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है. साथ ही हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद कवायद तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस योजना के तहत 57 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले नवंबर माह में महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
हेमंत सोरेन सरकार ने आचार संहिता से पहले किया था बड़ा ऐलान
बताते चलें कि हेमंत सोरेन सरकार ने आचार संहिता से पहले ऐलान कर दिया था कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले चार किस्त की राशि महिलाओं का खाते में जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन से जाने वालों मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, कोहरे के चलते रेलवे ने कैंसिल की इस रूट की कई ट्रेनें
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है.
ये भी पढ़ें-
कुंभ मेले की तैयारी से पहले इन चीजों का जरूर रखें खयाल, नहीं होगी कोई परेशानी