आने वाला है मंईयां सम्मान योजना का पैसा, उससे पहले जरूर निपटा लें ये काम
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में जल्द जारी किए जाएंगे पैसे. किस्त जारी होने से पहले जरूर पूरे कर लें यह काम.
Maiya Samman Yojana: देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके अलावा अगल-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं को लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं. साल 2023 में झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की गई है.
इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते थे. चुनाव के बाद इस योजना में सरकार ने पैसों में बढ़ोतरी कर दी है. अब इस योजना में 2500 रुपये दिए जाएंगे. जल्द ही योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है. इस बार लाभार्थियों को 5000 रुपये दिए जाएंगे. किस्त जारी होने से पहले जरूर पूरे कर लें यह काम.
मंईयां सम्मान योजना में इस दिन मिलेंगे पैसे
झारखंड की लाखों महिलाओं को सरकार की मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलता है. सरकार की ओर से इस योजना में अब 2500 रुपये दिए जाएंगे. चुनाव के चलते महिलाओं को दिसंबर के महीने की किस्त नहीं मिली थी. इसीलिए अब सरकार की ओर से दिसंबर और जनवरी 2 महीनों की किस्त के पैसे एक साथ भेजे जाएंगे. यानी अब लाभार्थी महिलाओं को 5000 रुपये भेजे जाएंगे. सरकार की ओर से 11 जनवरी को महिलाओं के खाते में 5000 रुपये भेजे जाएंगे. सरकार की ओर से 56 लाख महिलाओं को इस किस्त का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसा मजा! कैसे होगी डोम सिटी की बुकिंग, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस से लेकर किराया तक सब जानिए
पूरा कर लें इस काम को
बता दें मंईयां सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिलाओं को निर्वाचन पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड के आधार पर लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए महिलाओं के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. जिन महिलाओं के पास खुद का राशन कार्ड नहीं है वह अपने पति और अपने पिता के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी जारी रहेंगे योजनाओं के रजिस्ट्रेशन? जान लीजिए जवाब
इसलिए अपने योजना में आवेदन कर दिया है तो इस दस्तावेज को जमा करना जरूरी है. वरना आपका आवेदन कैंसिल हो सकता है. इसीलिए अगली कि जारी होने से पहले आप इस काम को जरूर पूरा कर लें. नहीं तो फिर आपको मिलने वाली किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में शादी करने के लिए सरकार दे रही है इतने हजार रुपये, सिर्फ ये लोग कर सकते हैं आवेदन