Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. दो चरणों में हुए इन चुनावों का रिजल्ट आज यानी 23 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा. रुझानों की बात की जाए तो एक बार फिर से महायुती गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र चुनाव में इन नतीजों के बाद महाराष्ट्र की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब उनको ज्यादा आर्थिक लाभ होगा.


क्योंकि सरकार की ओर से चलाई जा रही है लाडली बहन योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि योजना में पैसे बढ़ा दिए जाएंगे. और अब जब सरकार दोबारा से सत्ता में आ रही है तो. ऐसे में सरकार योजना में पैसे बढ़ाने के अपने वादे को पूरा करेगी. कितने बढ़ाये जा सकते हैं योजना में पैसे. चलिए आपको बताते हैं. 


योजना में बढ़ाए जाएंगे पैसे


महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजा लगभग साफ हो चुके हैं. महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के बाद सबसे ज्यादा खुशी महाराष्ट्र की महिलाओं को हैं. क्योंकि अब लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाले लाभ में बढ़ोतरी कर दी जाएगी. चुनाव से पहले ही महायुति गठबंधन के घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया था.


यह भी पढ़ें: जिन लोगों के पास आधार नहीं वे कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड? जान लें इसका पूरा प्रोसेस


बता दें फिलहाल महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना में महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते हैं. तो वहीं घोषणा पत्र में 1500 रुपये की राशि में 600 रुपये का इजाफा करके इसे 2100 करने की बात कही गई है. क्योंकि अब फिर से महायुति गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. तो लाडली बहन योजना में मिलने वाले लाभ में भी बढ़ोतरी होगी. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वालों यात्रियों की परेशानी होगी दूर, रेलवे कर रहा है तगड़ी प्लानिंग


किन महिलाओं को मिलता है लाभ


महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहन योजना के तहत लाभ के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना जरूरी है. योजनाओं में लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी जरूरी है. तो इसके साथ योजनाओं में सभी महिलाओं को जिनमें विवाहित, अविवाहित और तलाकशुदा महिलाएं शामिल है उन्हें लाभ मिलता है. लेकिन अगर महिलाओं के परिवार की सालाना आय अगर ढाई लाख से ज्यादा होती है. तो उन्हें लाभ नहीं मिलेग. 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन चीजों में हुई कमीं तो इनमें हुई बढ़ोतरी, जानें अब राशन में क्या मिलेगा