Majhi Ladki Bahin Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है सरकार की योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी काफी प्रयास करती रहती है. इसमें केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी सम्मिलित होती हैं. साल 2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी.
इसी की तर्ज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माझी लड़की बहिन योजना शुरू की है. सरकार इस योजना में प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये देती है. पैसे सीधे महिलाओं के अकाउंट में भेजे जाते हैं. योजना की अब तक तीन किस्त भेजी जा चुकी हैं अगर आपको दिवाली पर नहीं मिले किस्त के पैसे. तो ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस.
इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
अगर आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही माझी लड़की बहिन योजना की दिवाली तक तीसरी किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. तो फिर आप ऑनलाइन अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://testmmmlby.mahaitgov.in/ पर जाना होगा. अब आप होमपेज पर आपके सामने लोगिन करने का विकल्प होगा और नीचे लाभार्थी की स्थिति देखने का ऑप्शन होगा.
यह भी पढ़ें: सिलेंडर से गैस लीक होने पर हो सकता है हादसा, इस तरह चेक करें लीकेज है या नहीं
आपको लाभार्थी की स्थिति देखने के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. जहां आपके सामने मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का ऑप्शन होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दोनों में से कोई भी एक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको स्टेटस नजर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या आभा कार्ड में भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का बीमा, आखिर इसे बनवाने का फायदा क्या?
इन महिलाओं को मिलता है लाभ
महाराष्ट्र सरकार माझी लड़की बहिन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभान्वित करती है. इस योजना के तहत सरकार ने महिलाओं को लाभ देने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में उन महिलाओं को लाभ मिलता है जिनके परिवार की एनुअल इनकम 2.5 लाख से कम होती है. सरकार की योजना राज्य की गरीब और कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के लिए है. ताकि वह सरकार की सहायता राशि से खुद का और परिवार का खर्च चल सकें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में अपने साथ कितना सामान ले जा सकते हैं, जानें क्या है लिमिट?