Majhi Ladki Bahin Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग तबकों के अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखकर सरकार इन योजनाओं के लेकर आती है. सरकार की योजनाएं खास तौर पर गरीब जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं. केन्द्र सरकार ही नहीं भारत की राज्य सरकारें भी अपने राज्यों के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. 


महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत से राज्यों में महिलाओं के लिए योजनाएं चलाई जा रही है. मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर ही महाराष्ट्र में माझी लड़की बहिन योजना शुरू की गई है. इस योजना में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. कब जारी हो सकती है इस योजना की पहली किस्त. और किस तरह किया जा सकता है माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन. चलिए आपको बताते हैं. 


इस महीने मिल सकती है पहली किस्त


महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई माझी लड़की बहिन योजना के तहत आवेदन जमा होने शुरू हो चुके हैं. और अब लाभार्थी महिलाओं के मन में है सवाल आ रहा है कि योजना की पहली किस्त कब जारी होगी. तो बता दें योजना की किस्त आवेदन के आधार पर आपको प्राप्त होगी. यानी अपने जब आवेदन किया है उसी के तहत आपको किस्त मिलना शुरू हो जाएगी. 


जैसे कि अगर आपने जुलाई के आखिरी सप्ताह में आवेदन किया है तो फिर आपको अगस्त के पहले सप्ताह या फिर दूसरे सप्ताह में पहली किस्त प्राप्त हो सकती है. और वहीं जो लोग अगस्त तक आवेदन करेंगे. उन्हें सितंबर में पहली किस्त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जो लोग अपना आवेदन जुलाई में ही जमा कर चुके हैं उन्हें कुछ ही दिनों में पहली किस्त जारी हो सकती है. 


इस तरह करें आवेदन


माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट  https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर 'Apply Now' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना फोन नंबर और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा. 


फिर आपको 'Proceed' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने माझी लड़की बहिन योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही दर्ज करनी होगी और साथ ही संबंधित जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे. आखिर में आप 'Submit' पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर सकते हैं . 


यह भी पढ़ें: फास्टैग के ये हैं पांच सबसे जरूरी नियम, नहीं मानने पर ब्लैकलिस्ट हो सकते हैं आप