इस महीने आ सकती है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त, जान लें अपने काम की बात
Majhi Ladki Bahin Yojana Next Installment: महाराष्ट्र में महिलाओं को है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त का इंतजार. जानें किस दिन सरकार जारी कर सकती है अगली किस्त.
Majhi Ladki Bahin Yojana Next Installment: महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें दोबारा से महायुति गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है. जल्द ही अब महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फणनवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र की महिलाओं में खुशी लहर दौड़ गई है.
क्योंकि अब महिलाओं को माझी लड़की बहिन योजना के जरिए न सिर्फ आर्थिक लाभ मिलता रहेगा. बल्कि इसकी राशि में भी इजाफा हो सकता है. विधानसभा चुनावों से पहले महिलाओं को योजना की अगली किस्त का इंतजार था. अब जब चुनाव के परिणाम जारी हो चुके हैं. तो योजना की 6वीं किस्त भी जल्द जारी की जा सकती है. चलिए आपको बताते हैं कब जारी हो सकती है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त.
दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है जारी
महाराष्ट्र में इसी साल जुलाई के महीने से माझी लड़की बहिन योजना शुरू की गई थी. जिसमें 1500 रुपये दिए जाते हैं. अबतक प्रदेश की लाखों महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार की ओर से महिलाओं को योजना में अबतक 5 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब महिलाओं को योजना की अगली किस्त का इंतजार है.
यह भी पढे़ं: छह साल बाद नहीं होगा एक भी ट्रेन का एक्सीडेंट! पूरे रेल नेटवर्क में लग जाएगा कवच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सरकार के गठन के बाद महाराष्ट्र में माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है. महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होना है. नई सरकार के गठन के बाद योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है.
यह भी पढे़ं: ट्रेन टिकट बुक होने के बाद उसमें ऐसे बदलें नाम, जानें ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों के नियम और प्रोसेस
इस तरह चेक करें किस्त का स्टेटस
अगर आप भी माझी लड़की बहिन योजना में अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहती हैं. तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही स्टेटस चेक कर सकती हैं. इस काम के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://testmmmlby.mahaitgov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपरो होमपेज पर लॅगिन करने का ऑप्शन नजर आएगा. लॅगिन के बाद वहां आपको नीचे लाभार्थी की स्थिति दिख जाएगी.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, नए नियम के बाद हर चौराहे पर कटेंगे चालान!