महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की तरह बाकी राज्यों में कौन-सी स्कीम, कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना की तरह इन राज्यों में महिलाओं के लिए चलाई जाती हैं योजनाएं. चलिए आपको बताते हैं इन योजनाओं के बारे में.
Majhi Ladki Bahin Yojana: हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन योजना शुरू करने का ऐलान किया था. सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर के तहत खाते में भेजे जाएंगे.
हालांकि यह योजना अभी शुरू नहीं की गई है. इसके साथ ही भारत के और भी राज्यों में महिलाओं के लिए इस तरह की स्कीम चलाई जाती हैं. जहां उन्हें लाभ दिया जाता है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. चलिए आपको बताते हैं.
एमपी में चलाई जाती है लाड़ली बहना योजना
साल 2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहन योजना शुरू की गई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खाते में भेजे जाते हैं. सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने वाली लाभार्थी महिलाओं के परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिलाओं को नजदीकी गवर्नमेंट सर्विस सेंटर जाकर अप्लाई करना होगा.
यूपी-राजस्थान में चलाई जाती है यह स्कीमें
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 1 अप्रेल 2019 या उसके बाद हुआ हो. उन्हें इस योजना के तहत 2000 रुपये की एक मुश्त धनराशि दी जाती है. इसके बाद एक साल के अंदर जब बच्ची के सभी टीका लग जाते हैं. तब 1000 रुपये दिए जाते हैं. इसके लिए उन बच्चियों को लाभ मिलता है जिनका जन्म 1 अप्रेल 2018 से पहले न हुआ हो. तो वहीं तीसरे फेज में उन बच्चियों को 2000 रुपये का लाभ दिया जाता है.
जिन्हें पहली क्लास में ए़डमिशन दिलवाया गया हो. तो वहीं चौथे फेज में 2000 रुपये छठी क्लास में एडमिशन लेने पर दिए जाते हैं. पांचवें फेज में 3 हजार रुपये नौंवी क्लास में एडमिशन लेने पर दिया जाते हैं. तो वहीं छठे फेज में 5000 रुपये दिए जाते हैं जब बच्ची 10th, 12th पास करके ग्रेजुएशन कर रही हो या फिर कोई और डिग्री ले रहीं या दो साल के डिप्लोमा में एडमिशन लेने वाली हो.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना
राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना इस योजना के जरिए बच्चियों को आर्थिक मदद दी जाती है. योजना के तहत बच्ची को उसकी पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार द्वारा उन बच्चियों को 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह लाभ उन बच्चियों को ही मिलता है जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो. इसके साथ ही योजना के तहत बच्चियों को के उनके जन्म और उनकी पहले जन्मदिन पर 2,500 रुपये दिए जाते हैं.
कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म पर उन्हें सरकार द्वारा 5000 रुपये दिए जाते हैं. बच्चियों के जन्म के एक साल के बाद टीकाकरण पूरा होने के बाद 2,000 रुपये दिए जाते हैं. फर्स्ट क्लास में एडमिशन लेने पर 3000 रुपये दिए जाते हैं. 6th क्लास में एडमिशन लेने पर भी 3000 रुपये दिए जाते हैं. 9th क्लास में एडमिशन लेने पर 5000 रुपये दिए जाते हैं. तो वहीं 12th क्लास में एडमिशन लेने पर 7000 रुपये दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: फास्टैग खराब हो गया तो क्या है बदलने का प्रोसेस, कितना देना होता है चार्ज?