(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस दिन मिलेगी माझी लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त, इस तरह चेक करें स्टेटस
Majhi Ladki Bahin Yojana: कब जारी होगी मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की पहली किस्त किस तरह महिलाएं चेक कर सकती हैं उसका स्टेटस चलिए आपको बताते हैं.
Majhi Ladki Bahin Yojana: केंद्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए तमाम योजनाएं चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं खास तौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली होती है. केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में प्रदेश की महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है.
इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना. इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. यानी साल भर में 18000 रुपये दिए जाएंगे. कब जारी होगी इस योजना की पहली किस्त किस तरह महिलाएं चेक कर सकती हैं उसका स्टेटस चलिए आपको बताते हैं.
इस महीने आ सकती है पहली किस्त
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन दिए जाने शुरू हो चुके हैं. बहुत सी महिलाओं ने इसके लिए आवेदन जमा भी कर दिए हैं. अब महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि उन्हें योजना की पहली किस्त कब मिलेगी. तो आपको बता दे 1 जुलाई से इस योजना के तहत फार्म भरने शुरू हुए हैं.
तो वहीं 31 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे. इसके बाद सरकार द्वारा लिस्ट जारी की जाएगी. और उन लाभार्थी महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. बता दें मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर के महीने में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी.
किस तरह चेक करें योजना का स्टेटस?
जिन महिलाओं ने योजना के तहत आवेदन दे दिया है. वह महिलाएं योजना से जुड़े अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकती हैं. योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए महिलाओं को सबसे पहले Nari Shakti Doot App को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी. और फिर एप्लीकेशन को ओपन करना है. इसके बाद आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा.
उसे सेलेक्ट करना है. वहां आपको बेनिफिशियरी लिस्ट देखने का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप लिस्ट चेक कर सकतीं हैं. अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है. तो आपको योजना के तहत इसके पैसे भेज दिए जाएंगे. अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं होगा तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बच्चे का भविष्य हो जाएगा पूरी तरह सुरक्षित, इस सरकारी योजना में करें निवेश- पेंशन की भी सुविधा