महिलाओं को कब मिलेंगे लाडली बहन योजना के 2100 रुपये, ये है लेटेस्ट अपडेट
Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में कब से मिलेंगे लाडली बहनो को 2100 रुपये. जानें क्या है माझी लड़की बहिन योजना को लेकर सरकार की ओर से दी गई लेटेस्ट अपडेट.

Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं के लिए केन्द्र सरकार की कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही हैं. महिला सशक्तिकरण और समाज नें महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह योजनाएं चलाई जा रही हैं. महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने आर्थिक लाभ देने के लिए सरकार ने माझी लड़की बहिन योजना शुरू की थी.
जो एमपी की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर चलाई जा रही है. इस योजना के तहत फिलहाल महिलाओं को 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति गठबंधन ने योजना में मिलने वाले लाभ में बढ़ोतरी करते हुए 2100 रुपये करने का वादा किया था. अब जब महायुति गठबंधन की सरकार बन चुकी है. लेकिन अब तक लाभ की राशि को बढ़ाया नहीं गया है. चलिए बताते हैं क्या है इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.
कब मिलेंगे महाराष्ट्र की महिलाओं को 2100 रुपये?
महाराष्ट्र नया फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है. चुनावों से पहले महायुति सरकार ने महाराष्ट्र की महिलाओं से यह वादा किया था कि अगर दोबारा सरकार बनती है. तो लाडली बहन योजना (माझी लाड़की बहिन योजना) के तहत मिलने वाले 1500 रुपये के लाभ को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक सरकार की ओर से इसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
यह भी पढे़ं: शिव-पार्वती की शादी वाली जगह होती है डेस्टिनेशन वेडिंग, ये है बुक करने का तरीका
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की ओर से साल 2025 का बजट पेश किया गया है. इस बजट में भी सरकार ने योजना में बजट को नहीं बढ़ाया है. बल्कि इस बार पहले आवंटित की गई राशि से भी कम राशि आवंटित की गई है. इस 36 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. लेकिन बजट में 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये करने को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है.
यह भी पढे़ं: क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का बना रहे हैं प्लान? पहले जान लें ये नियम वरना हो जाएगी मुसीबत
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
भले ही महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किये गए बजट में लाडली बहन योजना में लाभ की राशि को बढ़ाए जाने को लेकर ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार को राजकोषीय संतुलन हासिल हो जाने पर चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में महज इतनी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, BPL कार्ड धारकों की कुल संख्या जानकर पकड़ लेंगे माथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

