जीवनसाथी की तलाश करने के लिए लोग इंटरनेट पर अलग-अलग मेट्रोमोनियल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाते हैं, इसी उम्मीद में कि उन्हें भी कोई अच्छा पार्टनर मिल जाए. हालांकि पिछले कुछ वक्त से कई मेट्रोमोनियल साइट्स पार्टनर तलाशने की जगह धोखाधड़ी का अड्डा बन गया है. यहां लोगों को पहले अलग-अलग तरह के ऑफर देकर लुभाया जाता है और फिर उनकी जेब पर डाका डाल दिया जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताएंगे, जिनका खयाल आपको मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बनाने के बाद रखना है.


प्रोफाइल बनाते हुए किस बात का रखें खयाल
जब भी आप किसी साइट पर प्रोफाइल बनाते हैं तो उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें ,उसकी रेंटिग कैसी है ,क्या वह साइट विश्वसनीय है इन सब बातों का ध्यान रखने के बाद ही प्रोफाइल बनानी चाहिए. यानी लालच में आकर कुछ भी कदम नहीं उठाने हैं. 


बेस्ट प्रोफाइल दिखाकर लगाते हैं चूना
वैसे तो काफी सारी मेट्रिमोनियल साइट्स विश्वसनीय हैं, लेकिन कुछ साइट्स ऐसी होती हैं जिनका लक्ष्य आपको चूना लगाना है, वह आपको कुछ ऐसी बेस्ट प्रोफाइल भेंजेगे जिसे देखकर आप बहुत खुश हो जाएंगे, वह ऐसा बताएंगे कि यह प्रोफाइल आप में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है. उसके बाद वो तरह-तरह का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए बोलेंगे. सेल्स गर्ल आपको कॉल करेगी और कहेगी कि वैसे तो इस ऐप का सब्सक्रिप्शन बहुत महंगा है, लेकिन अगर आप आज इसे खरीदेंगे तो ऑफर मे ये आपको सस्ता पडे़गा, इस तरह के बहकावे में बिल्कुल न आएं. ये एक तरह का झांसा हो सकता है. 
 
ऑफर के नाम पर झोल 
ये फर्जी मेट्रिमोनियल साइट्स कोशिश करेंगीं कि आपको मंहगे से मंहगा ऑफर बेचा जाए ,इनके पास 1 महीने से लेकर 1 साल तक का ऑफर होता है, कई बार यह आपको रिलेशनशिप मैनेजर जैसी सुविधाएं देने का बोलकर एक्स्ट्रा पैसे ठगने की कोशिश करते हैं. एक बार जब आप इनका सब्सक्रिप्शन खरीद लेंगे तो वह सारी प्रोफाइल फेक निकलने लगती हैं, तब आपको पता चलेगा कि आपके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है. 


कैसे बच सकते हैं आप?
इन साइट्स से बचने के लिए आप कोशिश करें कि आप किसी विश्वसनीय ऐप पर ही अपनी प्रोफाइल बनाएं, कभी भी इतनी जल्दी किसी पर विश्वास न करें. प्रोफाइल मैच करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें कि सामने वाला शख्स आपकी पर्सनैलिटी या फिर इनकम से मैच कर रहा है या नहीं. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के नाम पर आपको कुछ फेक प्रोफाइल भेजी जा सकती हैं, आप अगर फिसल गए तो लुट सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - मुफ्त राशन का लालच देकर ले रहे लोगों का आधार कार्ड, फिर सीधे चीन से आ रहा कॉल- नए तरीके का फ्रॉड