क्या मेट्रो में भी किसी को मिलती है किराये में छूट? जानें क्या हैं नियम
कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या भारतीय रेल की तरह मेट्रो में भी लोगों को किराए में छूट मिलती है? कई लोग इस बारे में गूगल भी करते हैं. हम आपको इसका जवाब दे रहे हैं.
![क्या मेट्रो में भी किसी को मिलती है किराये में छूट? जानें क्या हैं नियम Metro ticket fare There is no provision of any kind of discount in Metro fares क्या मेट्रो में भी किसी को मिलती है किराये में छूट? जानें क्या हैं नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/5293b7a06d61efdc2936dd6b588b52b81726563204082855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Metro Ticket Fare: मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता साधन माना जाता है. फिलहाल भारत के कई सारे शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में हर रोज लाखों लोग मेट्रो में सफर करते हैं. पीक आवर में यह आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या भारतीय रेल की तरह मेट्रो में भी लोगों को किराए में छूट मिलती है? कई लोग इस बारे में गूगल भी करते हैं. तो आज आपका गूगल करना सफल हुआ, हम आपको इसके पीछे की हकीकत बताएंगे और आपके मन में उठ रहे सवालों का हम जवाब देंगे.
क्या मेट्रो के किराए में छूट मिलती है?
दरअसल, मेट्रो में महिला, बुजुर्ग और छात्रों को किसी भी तरह की छूट नहीं है. किसी वीआईपी के लिए भी फिलहाल ऐसा कोई प्रबंध नहीं है जिससे उसे किराए में छूट दी जाए. हालांकि तीन फीट तक लंबाई वाले बच्चों को अपने गार्जियन के साथ मेट्रो में मुफ्त सफर करने दिया जाता है. इसके अलावा सभी के लिए मेट्रो में समान टिकट की व्यवस्था है. अगर आपको मेट्रो में यात्रा करनी है तो आपको पूरा टिकट ही खरीदना होगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर इन महिलाओं को मिलेगा खास तोहफा, खाते में आएंगे 10 हजार रुपये
मेट्रो कर्मचारियों को ऑन ड्यूटी मिलता है फ्री एक्सेस
मेट्रो में वैसे तो किसी भी तरह की किराए में कोई छूट नहीं है लेकिन मेट्रो कर्मचारियों को ऑन ड्यूटी मेट्रो में फ्री एक्सेस दिया जाता है. हालांकि इसके लिए उन्हें कोई स्पेशल कार्ड नहीं दिया जाता. अगर कोई मेट्रो कर्मचारी ऑफ ड्यूटी है तो उसे भी मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा. कुछ महीनों पहले छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा करने की बात उठी थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: भारत में नमो भारत रैपिड रेल शुरू, किराए से लेकर स्पीड तक जानें हर चीज के बारे में
इस तरह पा सकते हैं किराए में छूट
अगर आपको मेट्रो के किराए में छूट चाहिए तो आप मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेट्रो कार्ड पर आपको हर यात्रा पर फेयर में 10 प्रतिशत की छूट मिलती है इसके अलावा पीक आवर के बाद यह छूट 20 प्रतिशत तक हो सकती है. दिल्ली मेट्रो में हर रविवार को यात्रा में 10 रुपये की छूट मिलती है. यह कार्ड आपको मेट्रो के कस्टमर काउंटर पर उपलब्ध हो जाता है जिसके लिए आपको कुछ रकम अदा करनी होती है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के लोगों की बल्ले-बल्ले, सरकार खाते में भेजेगी 1.5 लाख रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)