(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर आपके भी सर्वर में आ रही है दिक्कत तो उसे ऐसे करें ठीक, नहीं होगी परेशानी
Microsoft Server Tips For Working: माइक्रोसॉफ्ट चलाने वाले लोगों की स्क्रीन पर एक अजीब से एरर ने दस्तक दे दी है. जिस वजह से सिस्टम ठप हो गया है. आपके सिस्टम में भी है प्राॅब्लम तो ऐसे करें ठीक.
Microsoft Server Tips For Working: दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. और इसकी वजह कुछ अच्छी नहीं है. दरअसल शुक्रवार यानी 18 जुलाई को आज के दिन पूरी दुनिया के माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स चिंता में है. माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले लोगों की स्क्रीन पर एक अजीब से एरर ने दस्तक दे दी है.
जिस वजह से सिस्टम ठप हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट के करोड़ों यूजर्स को अचानक से उनकी स्क्रीन नीली होती हुई दिखाई दी और उसके बाद स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन डेथ एरर (Blue Screen of Death) दिखाई देने लगा. हालांकि कंपनी की ओर से बाद में यह बात कही गई कि इस गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है. इस तरह की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए. कैसे कर सकते हैं ठीक चलिए आपको बताते हैं.
इस तरह कर सकते हैं ठीक
दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से लाखों-करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. अगर आपको भी माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. तो फिर आप घर बैठे ही खुद से समस्या का समाधान कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसके लिए इसके लिए रिकवरी स्टेप्स को शेयर किया है. जिन्हें फॉलो करके आप इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकेंगे. आपको सारी सर्विस पहले की तरह चलाने को नहीं मिल पाएंगी. लेकिन बता दें जो सर्विसेज ठीक हो चुकी है आप उन्हें ही यूज कर सकेंगे.
इन स्टेप्स को करना होगा फाॅलो
- सबसे पहले आपको अपनी विंडोज (Windows) को सेफ मॉड या फिर विंडोज रिकवरी एनवायरमेंट में जाकर बूट करना पड़ेगा.
- फिर उसके बाद आपको C:WindowsSystem32driversCrowdStrike डायरेक्टरी पर जाना होगा.
- तो वहीं इसके बाद C-00000291*.sys नाम की फाइल सर्च करनी होगी और उसे डिलीट करना होगा. इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने सिस्टम को फिर से नॉर्मली रीस्टार्ट करना होगा.
क्यों हो रही है परेशानी?
माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को आ रही परेशानी को लेकर बताया कि क्राउड स्क्रीन अपडेट के बाद से लोगों को क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आईं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस ने बताया, 'इस दिक्कत का सबसे कारण एज़्योर बैकएंड वर्कलोड के कॉन्फ़िगरेशन में हुआ बदलाव है. इससे स्टोरेज और कंप्यूटर संसाधनों के बीच रुकावट हुई है और कनेक्टिविटी बार-बार फेल हो रही है.' हालांकि अब कंपनी ने इस प्रॉब्लम के सोल्यूशन को ढूंढ लिया है और उसे ठीक कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कार के शीशे पर फास्टैग स्टीकर नहीं लगाने वालों की अब खैर नहीं, वसूला जाएगा इतना जुर्माना