Smart Phone Block Tricks: स्मार्ट फोन आज लगभग हर इंसान की जरूरत है, लगभग हर जरूरी और कीमती जानकारी आज हर शख्स अपने फोन में रखता है. जरूरी डॉक्युमेंट से लेकर पैसों तक के लिए मोबाइल फोन में जगह उपलब्ध होती है और डिजिटल तरीके से इन्हें फोन में संभाल कर रखा जा सकता है. ऐसे में अगर किसी का स्मार्ट फोन चोरी हो जाए तो वह अपनी सिम को तो तुरंत ब्लॉक कर देता है लेकिन मोबाइल फोन को ब्लॉक करना हर किसी को पता नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका स्मार्ट फोन चोरी हो जाए तो आप कैसे घर बैठे उसे ब्लॉक करा सकते हैं.
1- सबसे पहले CEIR वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
2- यहां आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile मिलेंगे.
3- इसके बाद चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए Block/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4- इसके बाद पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल की सही जानकारी दर्ज करनी होगी.
5- मोबाइल की जानकारी के तौर पर आपको मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस का ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice और बिल, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी. इसके अलावा राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना होगा.
6- इसके अलावा आपको पुलिस शिकायत कॉपी को भी अपलोड करना होगा. सारी डिटेल फिल करने के बाद इसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
7- इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करना होगा, जिसमें मोबाइल मालिक का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा. इसके बाद आखिरी बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.
8- फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस तरह फाइनल सबमिट करके आप मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप मोबाइल फोन में जमा यूपीआई और खातों की जानकारी और सर्विस को भी ब्लॉक करा सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें.
- इसके बाद Lost Phone ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- यहां आपको खोए हुए फोन के नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा.
- फिर आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद PayTM की वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी. सारी डिटेल की जांच के बाद आपके पेटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अब इन जिलों में महिलाओं को मिलेगा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, तारीख कर लें नोट