मोबाइल फटने से पहले देता है ये संकेत, इगनोर किया तो होगी मुसीबत
Mobile Safety Tips: गर्मियों में फोन फटने की काफी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. आज हम आपको फोन ब्लास्ट होने से पहले मिलने वाले संकेतों के बारे में बताएंगे. जिन्हें जानकर आप दुर्घटना से बच सकते हैं.
Mobile Safety Tips: आज के दौर में सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास फोन ना हो. हर छोटे से बड़े काम के लिए आज फोन की जरूरत पड़ जाती है. फोन का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत होती है. खासतौर पर गर्मियों के इस मौसम में आपको फोन को इस्तेमाल करते वक्त खास ध्यान देना होता है. नहीं तो आपका फोन ब्लास्ट भी हो सकता है.
लेकिन आपको बता दें फोन अचानक से ही ब्लास्ट नहीं होता. फोन ब्लास्ट होने से पहले आपको बहुत से संकेत देता है. लेकिन लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते उन्हें बाद में नुकसान उठाना पड़ जाता है. आज हम आपको फोन ब्लास्ट होने से पहले मिलने वाले संकेतों के बारे में बताएंगे. जिन्हें जानकर आप किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं.
फोन होने लगता है गर्म
सामान्य तौर पर अगर आप फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन गर्म नहीं होता. लेकिन जब आप बहुत देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं. तब फोन गर्म होने लगता है. और जब फोन ज्यादा गर्म होने लगे तो समझ लीजिए उसमें कोई समस्या आने वाली है. कई बार यद देखने को मिला है कि लोग फोन चार्ज में लगाकर उसका इस्तेमाल करते हैं इसीलिए फोन की बैटरी में दिक्कत आने लगती है.
और यही कारण होता है कि फोन गर्म होने लगता है. लेकिन अगर आप इस बात को नजरअंदाज करके लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं. तो फिर आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है. इसीलिए जब आपका फोन गर्म होने लगे. तो उसे रेस्ट दे दें. जब वह नार्मल हो जाए तब ही दोबारा उसका इस्तेमाल करें.
बैटरी फूल जाती है
आपको बता दें फोन ब्लास्ट होने पर फोन ब्लास्ट नहीं होता. बल्कि फोन की बैटरी ब्लास्ट होती है. फोन की बैटरी लीथियम आयन बैटरी होती है. जो कैथोड, एनोड और इलेक्ट्रोलाइट से बनी होती है. लेकिन अगर आप फोन की सही से केयर नहीं करते. उसे चार्ज पर लगा कर इस्तेमाल करते हैं. या फिर घंटो चार्ज पर लगाए रखते हैं. तो ऐसे में आपके फोन की बैटरी पर निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है.
इससे बैटरी अंदर से फूल जाती है. और उसकी कैपेसिटी कम हो जाती है. यानी वह सामान्य के मुकाबले ज्यादा देर में चार्ज होगी. और जल्दी डाउन हो जाएगी. अक्सर फोन ब्लास्ट के मामलों में देखा गया है कि बैटरी फूलने के बाद लोगों ने उसे इग्नोर किया है. और इसी कारण से फोन ब्लास्ट हो जाता है.
यह भी पढ़ें: एसी को इतने घंटे चलाने के बाद कर देना चाहिए, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान