Mathura Vrindavan Train: मथुरा-वृंदावन के बीच जल्द ही यात्रियों को आधुनिक रेल बस की सेवाएं मिलने वाली हैं. चार दिनों में यह आधुनिक रेल बस इज्जतनगर से मथुरा पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को ब्रज का माहौल मिलेगा. क्योंकि इस ट्रेन के अंदर यात्रियों को साउंड सिस्टम से भजन सुनने के लिए मिलेंगे. जो सफर के बीच माहौल को भक्तिमय बनाएंगे. इसके साथ ही ट्रेन के अंदर मंदिरों की विभिन्न तस्वीरें देखने को मिलेंगी. यह रेल बस ब्रज की छवि को जीवंत करेगी. पुरानी रेल बस की तुलना में नई रेल बस के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं.


यह बढ़ जाएंगी सुविधाएं


पुरानी रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच तीन फेरे लगाया करती थी. जबकि नई रेल बस के पांच फेरे लगाने की व्यवस्था की गई है. इस रेल बस में सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं. इसमें 320 हार्स पॉवर का इंजन लगा है. साउंड इंसोलेशन केनौपी लगने से इंजन की आवाज 25 डेसीबल से कम रहेगी.


यात्रियों को कुशनयुक्त सीटें मिलेंगी. इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है. एल्युमीनियम का प्लोर के साथ मोबाइल और लैपटॉप चार्जर की सुविधा भी रहेगी. यात्रियों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम है. आधुनिक ड्राइवर एलसीडी डिस्प्ले व कंट्रोल की सुविधा भी विशेष रूप से दी गई है. मंदिरों की तस्वीरें रेल बस के अंदर देखने को मिलेंगी.


1998 में शुरू हुआ था संचालन


मथुरा-वृंदावन के बीच रेल बस का संचालन तकरीबन 1998 में शुरू हुआ था. यह रेल बस पहले मथुरा छावनी से चलती थी. इसके बाद 2003 में यह रेल बस मथुरा जंक्शन से चलने लगी. बीच में इस रूट पर दो रेल बस चल रही थीं. लेकिन पिछले कई वर्षों से सिर्फ एक का संचालन हो रहा था. यह ट्रेन काफी पुरानी हो गई थी, इसीलिए उत्तर मध्य रेलवे ने नई रेल बस तैयार करवाई. जो इज्जतनगर में बनकर तैयार हो चुकी है. इस रेल बस की लागत 4 करोड़ 17 लाख रुपये बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें


RailMadad App: सफर के दौरान कोई भी परेशानी है तो डाउनलोड करें रेल मदद एप, बहुत काम आएगा


Railway Transportation: सुरक्षित और कम लागत वाला है रेलवे का ट्रांसपोर्टेशन, अपने टू व्हीलर को ऐसे करें ट्रांसपोर्ट