Delhi Metro Virtual Shopping App: दिल्ली मेट्रो ने लोगों के जल्द सफर पूरा करने में काफी मदद की है. ऑफिस आने और जाने में भी बहुत समय बचाता है. साथ ही ट्रैफिक जैसी समस्या से बचने में भी मदद कर रहा है. यही कारण है कि दिल्ली मेट्रो से हर दिन हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इसने दिल्ली एनसीआर कनेक्टिविटी को बढ़ाया है और सफर को और आरामदायक बनाया है.
अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने की तैयारी में है. इस सर्विस की मदद से अब आप मेट्रो में सफर करते-करते शॉपिंग कर सकेंगे और जैसे ही आप रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे आपके सामान की डिलिवरी कर दी जाएगी. यह सर्विस लोगों के काफी समय बचाएगी.
क्या दी जाएंगी सुविधाएं
दरअसल, दिल्ली मेट्रो की ओर से 'Momentum 2.0' के नाम से ऐप लॉन्च करने की तैयारी है. यह एक वर्चुअल शॉपिंग ऐप है, जिसपर जल्द ही कस्टमर्स को शॉपिंग करने की सुविधा दी जाएगी. इस ऐप पर शेड्यूल करने से लेकर पेमेंट करने की सुविधा दी जाएगी. इस ऐप के तहत मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज से लेकर स्मार्ट पेमेंट च्वाइस की भी सुविधा दी जाएगी.
डिजिटल लॉकर की सुविधा
मोमेंटम 2.0 ऐप की मदद से ग्राहकों को तेज और सेफ डिलिवरी की भी सुविधा देगी. ये मेट्रो की ओर से पहला शॉपिंग ऐप होगा. डीएमआरसी की ओर से एक बयान में कहा गया कि डिजिटल को बढ़ावा देने और लोगों के आरामदायक सर्विस के लिए ये सर्विस शुरू की जा रही है. अधिकारिक बयान के मुताबिक ये ऐप लोगों को डिजिटल लॉकर की भी सुविधा देगी.
इन चीजों की कर सकेंगे शॉपिंग
कस्टमर्स इस ऐप पर ग्रॉसरी से लेकर हर जरूरत की चीजों की शॉपिंग कर सकेंगे. इसके अलावा, बाइक, ई-रिक्शा, कैब और फ्रीडर बस, डीटीसी बस और क्लस्टर बस रूट को दिल्ली मेट्रो स्टेशन से सर्च कर सकेंगे.
कैसे करें सकेंगे शॉपिंग
दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से आप इस ऐप पर जाना होगा और यहां क्यूआर कोर्ड को स्कैन करके सामानों की शॉपिंग की जा सकेगी. इसके बाद आप जिस भी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हैं, वहां से सामानों को कलेक्ट कर सकेंगे. इस ऐप पर बिजली बिल, गैस भुगतान, FASTag रिचार्ज और अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें