Car Insurance Rules For Damages Caused By Monkey: भारत में कोई भी कार खरीदता है. तो उसकी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता है. भारत सरकार की ओर से मोटर वाहन अधिनियम के नियमों में इस चीज को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है. कोई भी व्यक्ति बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सड़क पर वाहन नहीं चला सकता, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में वाहन से होने वाली दुर्घटनाओं में किसी दूसरे वाहन या व्यक्ति के नुकसान को कवर किया जाता है.


बीमा कंपनी की ओर से दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. हाल ही में एक बंदर एक कर की सनरूफ पर जा गिरा. जिससे कार का सनरूफ टूट गया. तो कई बार बंदर कार का विंडशील्ड भी तोड़ देते हैं. ऐसे में क्या इंश्योरेंस मिलता है. चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़े नियम. 


बंदर कार की सनरूफ या विंडशील्ड तोड़े तो मिलेगा इंश्योरेंस?


अगर आपके पास सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस. और आपकी कार को बंदर ने नुकसान पहुंचा दिया है. उसने आपकी कार का सनरूफ या फिर विंडशील्ड तोड़ दिया है. तो क्या ऐसे में आपको इंश्योरेंस का क्लेम मिलेगा. तो आपको बता दें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के अंदर जानवरों द्वारा पहुंचाया गया नुकसान कवर नहीं किया जाता. क्योंकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सिर्फ वही नुकसान कर किया जाता है जो बाहरी परिस्थितियों से हो जैसे सड़क दुर्घटना.


यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में नहीं जुड़ा है नाम? दो हजार रुपये पाने के लिए तुरंत करें ये काम


कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलेगा कवर


ऐसा नहीं है कि जानवरों के हमले या बंदर के विंडशील्ड लिया सनरूफ तोड़ने पर आपकी कार को इंश्योरेंस नहीं मिलेगा. दरअसल यह डिपेंड करता है आपने कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी ली है. अगर आपके पास कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी है. तो बंदर के अलावा किसी भी तरह का जानवर आपकी कार को नुकसान पहुंचाता है. तो आपको उसका क्लेम मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: क्या होता है ई-आधार, जानें ये आपके आधार से कितना अलग और क्या है बनाने का तरीका


जानवरों के हमले से बचने के लिए जरूरी यह इंश्योरेंस


अगर आप अपनी कार के लिए कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं. तो आपको न सिर्फ बंदर के कार के विं विंडशील्ड और सनरूफ टूटने का क्लेम मिल पाएगा. किसी हाईवे से जा रहे हैं और आपकी कर गलती से किसी जानवर से टकरा गई है. तो उसमें होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाएगा. इसके साथ ही अगर आपकी कार के अंदर आपका पालतू जानवर कुछ नुकसान कर देता है जैसे सीट चबाकर फाड़ देता है. तो वह भी कवर किया जाएगा. इसके अलावा जानवर आपकी कार की वायरिंग को नुकसान पहुंचाता है. तो वह भी इस पॉलिसी में कवर होगी 


यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए क्या है भारत सरकार की योजना? जान लीजिए जवाब