Investing Tips: देश और दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. दुनिया के कई देशों में वार चल रहा है. ऐसे में अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए सही निवेश एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आप चाहते हैं कि कम रिस्क के साथ पैसे को तेजी से बनाया जाए तो आज की खबर आपकी चाहत पूरी कर सकती है. हम आपको कोई रातों-रात अमीर बनने का टिप्स नहीं देने वाले हैं. बल्कि आपको यह बताएंगे कि कैसे आप म्यूचुअल फंड के माध्यम से पैसा बना सकते हैं. आज के समय में एक्सपर्ट भी कम रिस्क के साथ लार्ज कैप फंड में निवेश करने को बोल रहे हैं. इसमें अन्य फंड की तुलना में रिस्क भी कम रहता है.
कम समय में अच्छा रिटर्न
आज के समय में छोटे से लेकर बड़े निवेशक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा म्यूचुअल फंड में लगा रहे हैं. म्यूचुअल फंड में आपके द्वारा लगाया गया पैसा इनडायरेक्ट रूप से शेयर बाजार में लगता है. लेकिन उसमें आपको रिस्क कम लेना पड़ता है. आप किसी भी FD या RD के तुलना में अधिक मुनाफा बना सकते हैं. लार्ज और मिड-कैप फंड म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है जो लार्ज-कैप इक्विटी शेयरों के साथ-साथ मिड-कैप कंपनियों में भी निवेश करते हैं. आप इन फंड्स में निवेश कर किसी भी FD की तुलना में दोगुना रिटर्न बना सकते हैं. अभी तक के आंकड़ें बताते हैं कि म्यूचुअल फंड से 15% का औसत रिटर्न मिलता है. आइए आपको कुछ अच्छे म्यूचुअल फंड के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आप रिसर्च कर निवेश की योजना बना सकते हैं.
अलग-अलग इन्वेस्टमेंट ऐप पर इन पांच म्यूचुअल फंड्स का बेहतर रिटर्न दिखाया गया है. उस आधार पर इसे आपको बताया जा रहा है, जिसमें एचडीएफसी लार्ज और मिड-कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल लार्ज और मिड-कैप फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड-कैप फंड, क्वांट लार्ज और मिड-कैप फंड और बंधन कोर इक्विटी फंड हैं.
ये भी पढ़ें: आपके ट्रांजेक्शन से बैंकों को होती है कमाई, देखते-देखते अकाउंट से कट जाता है पैसा